सलमान खान (Salman Khan) का कंट्रोवर्शियल बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) तो खत्म हो चुका है लेकिन इस शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर अब तक फैंस के बीच जबरदस्त लड़ाई और झगड़ा देखने को मिल रहा है. बता दें कि बिग बॉस 18 के फिनाले में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. हालांकि सबको पछाड़ते हुए करणवीर मेहरा शो के विनर बने. लेकिन बावजूद इसके रजत दलाल के फैंस और एल्विश यादव ने शो पर बायस्ड होने का आरोप लगाया और मेकर्स पर वोटिंग में हेरफेर करने को लेकर भी काफी बयानबाजी हुई है. रजत दलाल ने भी करणवीर मेहरा की फ्रेंड असिता धवन को एक वीडियो पोस्ट करके धमकी दी थी, उन्होंने कहा था कि उनके परिवार और नाम पर कमेंट करना सही नहीं है. साथ ही उन्होंने अशिता को संभलकर बोलने की सलाह भी दी थी. वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान करणवीर मेहरा ने इन धमकियों पर रिएक्ट किया है.
करणवीर मेहरा ने रजत दलाल के फैंस को फटकारा
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में करणवीर मेहरा ने रजत दलाल के फैंस को फटकारते हुए कहा कि ट्रोलिंग, व्रोलिंग तो वेले लोगों को काम हैं, इनके पास कोई काम नहीं है और इसलिए ये चीज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'भाई कुछ ऐसा करो कि आपके बारे में भी लोग बात करें और आपको भी ट्रोल करें. इन चीजों से बाहर निकलकर असली नौकरी खोजो और जो धमकियां दे रहे हो आप बहुत बेकार चीजें हैं. अगर किसी ने कंप्लेन डाल दी और अगर साइबर सेल ने आपका आईपी एड्रेस ढूंढ़ लिया तो आपके फोन के साथ आपको आपके कंबल के अंदर से उठकार लेकर जाएंगे. आपकी कंबल परेड करवाएंगे. आपकी चप्पलें घिस जाएंगी कोर्ट के चक्कर लगाने में तो मेरी यह रिक्वेस्ट है कि ये सब बंद करो क्योंकि हम तो आपस में बातें कर रहे हैं और हंस रहे हैं.'
TRENDING NOW
रजत दलाल की धमकियों पर करणवीर मेहरा ने किया रिएक्ट
वहीं जब एक्टर से पूछा गया कि अभी रजत दलाल ने आपको भी धमकी दी थी क्योंकि आपने अपनी दोस्त (असिता धवन) को सपोर्ट किया था. इस पर वह कहते हैं, 'किसमें इतना दम है, जो सामने आए. भाई सुनो मत करो ये सब बातें, ऐसा लगता है कि शीशे के जरिए कुत्ते भौंक रहे हैं.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
