Bigg Boss 18 जीतने के बाद पहली बार साथ दिखे Karan Veer Mehra, Chum Darang, एक-दूजे का...

Karan Veer Mehra, Chum Darang and Digvijay Rathee Video: बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा शो जीतने के बाद पब्लिक में स्पॉट हुए, जहां से उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करणवीर मेहरा और चुम दरांग हाथों में हाथ डाले दिख रहे हैं.

By: Pratibha Gaur  |  Published: January 25, 2025 7:06 AM IST

Bigg Boss 18 जीतने के बाद पहली बार साथ दिखे Karan Veer Mehra, Chum Darang, एक-दूजे का...

Bigg Boss 18: फेमस कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 18) का 18वां सीजन बेहद ही धमाकेदार रहा. इस सीजन विवियन डीसेना से लेकर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra), रजत दलाल (Rajat Dalal) और अविनाश मिश्रा ने एक-दूसरे को कडी टक्कर दी. इस शो को जबरदस्त टीआरपी भी मिली. वहीं सबको पछाड़ते हुए करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. बता दें कि शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट में करण के साथ विवियन खड़े थे. वहीं अब यह शो जीतने के बाद करणवीर मेहरा पहली बार पब्लिक में स्पॉट हुए, इस दौरान उनके साथ चुम दरांग और दिग्विजय राठी भी मौजूद थे.

हाथों में हाथ डाले दिखे करणवीर मेहरा-चुम दरांग

करणवीर मेहरा और चुम दरांग का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण चुम का कभी हाथ थाम रहे हैं तो कभी उन्हें पैपराजी से प्रोटेक्ट कर रहे हैं. वीडियो में दिग्विजय राठी भी नजर आ रहे हैं, जो करण और चुम के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि चुम ने जहां ब्लैक और व्हाइट कलर की स्ट्रिप्ड शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई हो तो वहीं करण भी ब्लैक एंड व्हाइट हुडी में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में यह दोनों एक साथ बेहद ही क्यूट लग रहे हैं. वीडियो में प्रोड्यूसर संदीप सिकंद भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चुम दरांग दिग्विजय राठी के हाथों में हाथ डाले हुए भी दिख रही हैं.

TRENDING NOW

वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे फैंस

करणवीर मेहरा और चुम दरांग के इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं इन दोनों को एक-साथ देखना चाहता हूं.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बिग बॉस 18 की सबसे क्यूट जोड़ी है.' ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.