फेमस कंट्रोवर्शयिल शो 'बिग बॉस' का 18वां (Bigg Boss 18) सीजन बेहद ही धमाकेदार रहा. शो में करणीर मेहरा (Karan Veer Mehra), रजत दलाल (Rajat Dalal) और विवियन डीसेना की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया. लेकिन इस रियलिटी शो में रजत और विवियन को पछाड़कर करणवीर मेहरा ने बाजी मार ली और सबको चौंका दिया. बिग बॉस 18 के विनर बनने के बाद करणवीर मेहरा सातवें आसमान पर हैं. अब हाल ही में वह एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे, जिसका वीडियो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में करणवीर मेहरा एल्विश यादव (Elvish Yadav) के टेढ़े-मेढ़े सवालों के साथ ही उनकी रोस्टिंग का भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. वहीं इस पॉडकास्ट के दौरान एल्विश यादव ने करणवीर की जीत पर सवाल उठाए और शो को स्क्रिप्टिड भी बताया. उन्होंने कहा कि क्या आपको पाकिस्तान से वोट आए हैं? इसका केवी ने भी अपने खास अंदाज में जवाब दिया.
वोटिंग में हुआ घालमेल: एल्विश यादव (Elvish Yadav)
अपने पॉडकास्ट के दौरान एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 की वोटिंग में घालमेल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'हमने तो पूरा जोर लगा दिया था, उधर से दूसरे वालों ने भी पूरा जोर लगा दिया था. लेकिन तीसरा कोई बैठा हुआ था, भाई के पूरे सपोर्ट में. एक सवाल है कि उधर विवियन के सपोर्ट में 1000 आदमी, उधर रजत के सपोर्ट में 1000 आदमी, औरतें भी हैं इसमें. करणवीर के सपोर्ट में भी थे, ऐसा नहीं कि नहीं थे. ऐसे में बीच का कैसे ले गया आदमी? क्या लगता है कि आपको कि किसने वोट किया है आपको. अब आप कहोगे की न्यूट्रल ऑडियंस ने दिया.' जिस पर करणवीर मेहरा कहते हैं, 'नहीं नहीं.' फिर एल्विश यादव पूछते हैं, 'पाकिस्तान से वोट आए हैं?' अपने पॉडकास्ट में एल्विश यादव ने ये भी कहा कि 'अब मेरा विश्वास उठ गया है बिग बॉस से. पहले बुलाते थे मुझे ये बिग बॉस वाले, मैंने कहा कि अब ना जाउं भाई. स्क्रिप्टिड ना हो तो बुलाओ.'
TRENDING NOW
देखें वीडियो
करणवीर मेहरा ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इस पर करणवीर मेहरा जबरदस्त अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं, 'नहीं हिंदुस्तान से पूरे. जब वोटिंग होती है तो सुनने में आता है कि ये जाकर पैसे दे देते हैं. जब मुझे ये सुनने में आया तो मैंने सोचा कि पैसे तो मैं ले लूंगा लेकिन वोट उसी को करूंगा जो मुझे पसंद है. तो ऐसा तो नहीं हुआ कहीं. जो विवियन वाले थे या रजत वाले थे कि पैसे तो ले लिए फिर सोचा कि खेल तो ये सही रहा है और इसे वोट दे दो. इस पर इंक्वायरी बिठाओ तुम.' पॉडकास्ट में करणवीर मेहरा की इस हाजिरजवाबी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
