Bigg Boss 18 विनर करणवीर मेहरा ने फैंस को कहा शुक्रिया, इंस्टाग्राम लाइव में चुम दरांग ने इसलिए छिपाया चेहरा

Karan Veer Mehra Connect With Bigg Boss 18 Contestants: करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए 'बिग बॉस 18' के कई कंटेस्टेंट से बात की. वहीं, इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को शो जिताने के लिए शुक्रिया कहा है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: January 21, 2025 11:44 PM IST

Bigg Boss 18 विनर करणवीर मेहरा ने फैंस को कहा शुक्रिया, इंस्टाग्राम लाइव में चुम दरांग ने इसलिए छिपाया चेहरा

एक्टर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को अपने नाम किया है. उन्होंने शो की ट्रॉफी जीती और अपने फैंस को खुश कर दिया. करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना को पीछे छोड़ते हुए शो जीता. उनके जीतने के बाद लगातार उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. अब करणवीर मेहरा ने मंगलवार को एक इंस्टाग्राम लाइव किया और अपने तमाम चाहने वाले फैंस का शुक्रिया किया है. इस इंस्टाग्राम लाइव के दौरान करणवीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' में उनके साथ घर में नजर आए कंटेस्टेंट चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी से भी बात की. वहीं, इंस्टाग्राम लाइव के दौरान चुम दरांग अपना चेहरा छिपाने लगीं. आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

करणवीर मेहरा ने किया पार्टी करने का वादा

करणवीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' की जीत का सेहरा अपने सिर पर सजाया है. इसके बाद उनके तमाम चाहने वाले फैंस खुश हैं. अब शो की ट्रॉफी जीतने के बाद करणवीर मेहरा ने 21 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम से लाइव किया और फैंस का शुक्रिया कहा. करणवीर मेहरा ने अपनी ट्रॉफी का हकदार अपने फैंस को भी बताया है. वहीं, इंस्टाग्राम लाइव के दौरान 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग और दिग्विजय राठी भी जुड़े. करणवीर मेहरा ने सभी से मिलने का वादा किया और पार्टी करने के लिए कहा. करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान दिखाया कि वह किसी पॉडकास्ट के लिए जा रहे हैं और उनके पास 'बिग बॉस 18' और 'खतरों के खिलाड़ी 14' की ट्रॉफी हैं.

TRENDING NOW

करणवीर मेहरा और चुम दरांग में पनपा प्यार

करणवीर मेहरा के इंस्टाग्राम लाइव के दौरान चुम दरांग अपना चेहरा छिपाने लगीं तो उन्होंने पूछा ऐसा क्यों रही हो. इस पर चुम दरांग ने कहा कि वह अभी रेडी नहीं इसलिए उन्हें शर्म आ रही है. फिर करणवीर मेहरा उनकी टांग खिंचाई करते हैं. बताते चलें कि 'बिग बॉस 18' के घर के में करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच लव एंगल देखने को मिला. वहीं, दोनों के फैंस को उनकी जोड़ी काफी पसंद आई. अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों बाहर साथ में रहते हैं कि नहीं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.