टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का बीते रविवार को फिनाले था और शो को एक्टर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने जीता है. करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना को हराकर शो की ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं, सलमान खान के शो में रजत दलाल (Rajat Dalal) तीसरे नंबर रहे. करणवीर मेहरा को शो जीतने पर तमाम चाहने वाले लोगों से बधाई मिल रही है. अब रजत दलाल ने 'बिग बॉस 18' की वोटिंग और करणवीर मेहरा की जीत पर रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं कि रजत दलाल ने क्या कहा है.
रजत दलाल का ये वीडियो आया सामने
रजत दलाल से पूछा गया कि उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और एल्विश यादव का सपोर्ट मिल रहा था तो क्या वोट में झोल था. इस पर रजत दलाल ने कहा, 'मेरे कोई उम्मीद नहीं थी कोई वोटों में काट देगा. लेकिन बाहर आने के बाद पता चला का कि विवियन भाई को भी बहुत मजबूत लोग सपोर्ट कर रहे थे. तो एक चीज है कि टक्कर बन सकती थी कि चलो उलटफेर होता तो उधर से होता. करण भाई विनर बन गए हैं. उनका नसीब था, ये एक अलग चीज है. लेकिन अगर लॉजिकली चीजें देखी जाएं तो मुझे कहीं से उम्मीद नहीं थी कि उस हिसाब से चीजें घूमेंगी कि उनका पक्ष ज्यादा भारी पड़ेगा.' वहीं, रजत दलाल ने सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन के सवाल पर कहा, 'लोगों का प्यार देखकर मुझे बहुत खुशी और तसल्ली मिली'. बताते चलें कि जब रजत दलाल मीडिया से बात कर रहे थे तब उनके साथ फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव भी नजर आए. बताते चलें कि एल्विश यादव लगातार रजत दलाल का सपोर्ट कर रहे थे.
TRENDING NOW
View this post on Instagram
'बिग बॉस 18' में लगातार चर्चा में बने रहते थे रजत दलाल
बताते चलें कि 'बिग बॉस 18' में रजत दलाल लगातार चर्चा में बने रहे थे. वह कभी अपनी लड़ाइयों को लेकर तो कभी अपने गेम को लेकर खबरों में आ जाते थे. रजत दलाल जब 'बिग बॉस 18' से एविक्शन होने के बाद बाहर आए थे तब मीडिया से बात करते उनकी बातों में उदासी नजर आई थी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
