'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को उसका विनर मिल चुका है. कुछ समय पहले ही सलमान खान ने जमाने के सामने ऐलान किया था कि करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) बिग बॉस 18 के विनर हैं. जिसके बाद से ही करणवीर मेहरा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फिनाले में करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को हराते हुए बिग बॉस 18 क ट्रॉफी हासिल की है. बिग स 18 का विनर बनते ही करणवीर मेहरा चुम दरांग को उनके घर छोड़ने जा पहुंचे. फिनाले के दौरान भी करणवीर मेहरा और चुम दरांग एक साथ ही नजर आए. करणवीर मेहरा और चुम दरांग को इस तरह साथ देखकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर जा पहुंचा था. इसी बीच करणवीर मेहरा ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनके और चुम दरांग के बीच आखिर चल क्या रहा है.
करणवीर मेहरा ने दावा किया है कि वो चुम दरांग से प्यार नहीं करते हैं. चुम दरांग के बारे में बात करते हुए करणवीर मेहरा ने कहा, मुझे जो बोलना था वो मैं कह चुका हूं. मुझे सलमान भाई ने कहा था कि हमेशा लड़की के आने का इंतजार करना चाहिए. स्वाइस हमेशा लड़की की होनी चाहिए. इसलिए मैं फिलहाल इंतजार के अलावा और कुछ नहीं कर सकता. करणवीर मेहरा के अलावा चुम दरांग ने भी इस रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है.
TRENDING NOW
न्यूज नेटवर्क 18 से बात करते हुए करणवीर मेहरा ने कहा, हमारे बीच किसी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं रहा है. मैं और करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के घर में अच्छे दोस्त बने थे. मैं एक बार जिससे दोस्ती करती हूं जिंदगी भर निभाती हूं. मेरी और करणवीर मेहरा की दोस्ती बिग बॉस 18 के बाहर भी रहेगी. भले ही मैं बिग बॉस 18 की विनर नहीं बन पाई लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि करणवीर मेहरा को ट्रॉफी मिल गई. मेरी और करणवीर मेहरा की दोस्ती के बीच में रोमांटिक एंगल कहां से आया ये बात मुझे नहीं पता... ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
