Elvish Yadav Shares For Karan Veer Mehra: रियलिटी शो बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा को मिल गई है. 19 जनवरी यानी रविवार रात सलमान खान ने शो के विनर के नाम का ऐलान किया और करणवीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी रखी. शो जीतने के बाद एक तरफ सोशल मीडिया पर करणवीर की चर्चा हो रही है. सेलेब्स भी उन्हें भर-भरकर बधाई दे रहे हैं. इसी बीच बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने फिक्स विनर का हिंट दिया है और करण को फिक्स विनर तक बताया है.
एल्विश यादव ने कही फिक्स विनर पर ये बात?
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के विनर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को कई लोग फिक्स बता रहे हैं. कई लोगों का सोशल मीडिया पर लिखना है कि करणवीर को मेकर्स ने विनर बनाया है. रजत दलाल और विवियन ही शो के असली विनर है. अब इस बहसबाजी के बीच एल्विश यादव (Elvish Yadav) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एल्विश यादव बोलते दिख रहे हैं, 'उसने मेहनत की और वो टॉप 3 में आया. ये भी बहुत बड़ी बात है. ये बहुत बड़ा शो है और हमारा टारगेट तो यही होता है ना कि हमारा भाई जीते. उसी शो ने मुझे बनाया है, लेकिन मैं छोटी चीज आप लोगों को बताना चाहता हूं. जब रजत अंदर गया तो उसके 1.1 फॉलोअर्स के आस पास थे. जब वह बाहर आया है तो उसके फॉलोअर्स 3 मिलियन से ज्यादा हो गए. मतलब 30 लाख फॉलोअर्स.'
TRENDING NOW
देखें वीडियो
Elvish Yadav’s Reaction to Karanveer mehra’s Victory in Bigg Boss 18 ?
Well played Rajat bhai ? ✨️
Shame on you #BB18 Makers!!!BB FIXED WINNER SHOW ?#BigBoss18 #BiggBoss18Finale #ElvishYadav? #RajatDalal #VivianDsena? #BiggBoss18onJioCinema
"LEGENDARY BB WINNER… pic.twitter.com/v5rwVolVFv— Viral Duniya (@viralduniyapost) January 19, 2025
करणवीर से इस मामले में आगे हैं रजत दलाल
इसके आगे एस्लिव यादव ने कहा कि उसके 2 मिलियन फॉलोअर्स बढ़े हैं और करणवीर जब अंदर गया तो उसके साथ तीन लाख आदमी जुडे़ हैं. ये 20 लाख से बहुत कम है. तो वोट जिंदा आदमी करते हैं. सपोटर्स के हिसाब से रजत आगे होना चाहिए वो भी 10 टाइम्स. अब ये अंदर की बात है. कौन वोट कर रहा है और कौन नहीं.'
एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 में मीडिया से लिया था पंगा
बता दें कि शो से बाहर आने के बाद करणवीर मेहरा भी एल्विश यादव का मजाक उड़ाते दिखे हैं. करण बार बार पेड मीडिया पर हंसता दिखा. पेड मीडिया का मुद्दा ही एल्विश यादव ने बिग बॉस में उठाया था. इस वजह से करणवीर मेहरा ने शो से बाहर आने के बाद मीडिया वालों के सामने कहा था कि मैं देख रहा हूं कि यहां कितने लोगों की पेमेंट करनी है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
