Karan Veer Mehra On Elvish Yadav: रियलिटी शो बिग बॉस 18 का विनर फाइनली मिल गया है. कणवीर मेहरा इस शो की ट्रॉफी जीत चुके हैं. इस गेम में बिग बॉस के लाडले यानी विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे. सोशल मीडिया पर अब फैंस करणवीर मेहरा को जीत की बधाई दे रहे हैं. कई सारे सेलेब्स भी करण के लिए खुश हैं, लेकिन एक्टर ने ट्रॉफी जीतने के बाद सबसे पहले यूट्यूबर और एक्स बिग बॉस विनर एल्विश यादव को टारगेट किया है. एल्विश ने शो में आकर पेड मीडिया पर काफी कुछ कहा था, जिस वजह से मीडिया के लोगों ने उनका बायकॉट तक कर दिया. अब इस पर करणवीर मेहरा ने मजाक किया है.
करणवीर मेहरा का एल्विश यादव पर निशाना
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की ट्रॉफी के साथ करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के ढेर सारे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह शो, अपना गेम और साथ रहे कंटेस्टेंट्स पर खुलकर बोल रहे हैं. इसी बीच टेली चक्कर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करण अपनी जीत की खुशी में चिल्लाते दिख रहे हैं और उनके हाथ में ट्रॉफी भी दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में करण एल्विश का नाम तो नहीं लेते हैं, लेकिन वह सिस्टम हैंग और पेड मीडिया जैसे शब्द जरूर बोलते नजर आते हैं, जो एल्विश यादव की तरफ से ही बोले जाते हैं. वीडियो में करणवीर मेहरा को देखते ही पैपराजी चिल्लाने लगते हैं, 'सिस्टम फेल.. सिस्टम फेल..' तब करणवीर बोलते हैं, 'यहां कितनी पेमेंट करनी है. वो देख रहा हूं.' इसके आगे वह ट्रॉफी को ऊपर करते हुए बोलते हैं, 'सिस्टम ये रहा अपना.' इसके बाद वह जोश में अपनी ट्रॉफी उठाते हुए स्माइल करते हैं. करण का ये अंदाज देख वहां मौजूद सभी पैपराजी भी हंसने लगते हैं.
TRENDING NOW
एल्विश यादव ने मीडिया से लिया था पंगा
बता दें कि बिग बॉस 18 में ग्रैंड फिनाले से पहले टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में कुछ सेलेब्स घर में आए थे और तब मीडिया कर्मियों के सवालों का सामना इन सेलेब्स ने किया था. रजत दलाल का सपोर्ट करने एल्विश यादव पहुंचे. इस मौके पर एल्विश ने मीडिया से खुलकर पंगा लिया. उन्होंने मीडिया के लोगों पर पेड होने का आरोप लगाया. इसके अलावा, उन्होंने यह तक कह दिया था कि वे लोग बाकी सब कंटेस्टेंट्स को नीचा गिरा रहे हैं और सिर्फ करणवीर मेहरा को अच्छा दिखा रहे हैं. इसी वजह से उनका बायकॉट किया गया.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
