'औकात और सरहद में रहो वरना...' अब Karan Patel ने पाकिस्तान को दे डाली धमकी

Pratibha Gaur Source: Bollywoodlife.com | May 10, 2025

एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने को मिल रही है.

Source: Bollywoodlife.com

तो वहीं दूसरी ओर पॉपुलर टीवी एक्टर करण पटेल ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है.

Source: Bollywoodlife.com

उन्होंने लिखा, 'एक सौ तीस करोड़ हैं हम, उसमें से सिर्फ तीस करोड़ भी सरहद पर हल्के हो जाएं.'

Source: Bollywoodlife.com

करण पटेल ने आगे लिखा, 'तो ये पड़ोस के अंगूर के गुच्छे, अपने मुल्क समेत बह जाएंगे.'

Source: Bollywoodlife.com

करण ने आगे लिखा, 'चव्वनी, अठन्नी, जमा करके उनको गुल्लख में जमा करते हैं, फौज में नहीं.'

Source: Bollywoodlife.com

उन्होंने आगे लिख, 'औकात और सरहद में रहो, वरना खर्च हो जाओगे.'

Source: Bollywoodlife.com

इसके अलावा करण ने भारतीय आर्म्ड फोर्सेस का भी धन्यवाद किया.

Source: Bollywoodlife.com

उन्होंने लिखा, 'बीती रात जब पूरा देश सो रहा था, तब पूरे 15 शहरों को बचाने के लिए धन्यवाद.'

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: 'कभी तुर्की-अजरबैजान नहीं जाऊंगा', भारत-पाक तनाव के बीच इस सिंगर ने खाई कसम

 

अगली वेब स्टोरी देखें.