Devoleena को पाकिस्तानी यूजर ने दी 'मुस्लिम पति' को छोड़ने की सलाह तो भड़क गईं एक्ट्रेस बोलीं- 'अपना टेरर कैंप...'

Devoleena Bhattacharjee Angry On Pakistani User Comment: एक पाकिस्तानी यूजर ने एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को उनके मुस्लिम पति को छोड़ने की सलाह दी है, जिसको लेकर अब एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है.

By: Pratibha Gaur  |  Published: May 10, 2025 2:33 PM IST

Devoleena को पाकिस्तानी यूजर ने दी 'मुस्लिम पति' को छोड़ने की सलाह तो भड़क गईं एक्ट्रेस बोलीं- 'अपना टेरर कैंप...'

भारत और पाकिस्तान (Indo-Pak War) के बीच चल रही जंग के बीच टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वह भारतीय सेना का फुल सपोर्ट कर रही हैं. वह ट्विट्स के जरिए पाकिस्तान को ताना मार रही हैं. अब इसी बीच एक पाकिस्तानी यूजर ने देवोलीना और उनके पति को लेकर अपशब्द कहे तो एक्ट्रेस बुरी तरह से चिढ़ गईं और उन्होंने पाकिस्तानी यूजर को करारा जवाब दिया. दरअसल एक पोस्ट में देवोलीना को टैग करते हुए पाकिस्तानी यूजर रुबीओलॉजी ने लिखा था, 'मैं भारतीय प्रोड्यूसरों से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज देवोलीना को काम दीजिए. ये घर बैठकर पागल हो गई है. यह हर समय नफरत फैलाती है. मैं इसकी कभी फैन थी, इस बात का आज मुझे अफसोस है. यह गंदी, गटर माउथ और मूर्ख है. इस्लाम से इतनी नफरत है तो हस्बैंड को छोड़ दे अपने, अजीब, घटिया.'

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने दिया मुंहतोड़ जवाब

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अब इस पाकिस्तानी यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने एक्स पर इस यूजर का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हाहाहा... अब इनको फिक्र है मेरे काम की. जिनका खुद का कोई भरोसा नहीं... अरे जाकर अपने देश और टेरर कैंप्स संभाल, 2 दिन में तेरी आर्मी इंटरनेशनल फंड्स से भीख मांगने पर आ गई है... मेरे पति की फिक्र में अपना खून मत जला. जो आतंकवादी पाल रखे हैं अपने देश में उनको भारत सरकार के हवाले कर दे. बेचारे परेशान हो गए हैं मुझसे.'

TRENDING NOW

देवोलीना के पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स

टीवी न्यूज (TV News) के मुताबिक देवोलीना के इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैम अच्छा रहेगा कि आप इन पाकिस्तानियों को इग्नोर करें. पाकिस्तान की सेना ने पीढ़ियों से इनका ब्रेनवॉश किया है ताकि ये भारत और हिंदुओं से नफरत करें. आतंकवादी पाकिस्तान की सेना दो-राष्ट्र सिद्धांत और इस तरह अपनी आलीशान जीवनशैली और विदेशी संपत्तियों को सही ठहराने के लिए ऐसा करती है. आम नागरिक सिर्फ प्रयोगशाला के चूहे हैं.'