Hina Khan को गालियां दे रहे पाकिस्तानी लोग, इमोशनल पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं पहले भारतीय....'

Hina Khan Threatened By Pakistani People: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग के बीच एक्ट्रेस हिना ने एक पोस्ट को शेयर करके बताया है कि उन्हें पाकिस्तानी फैंस की तरफ से धमिकयां मिल रही हैं.

By: Pratibha Gaur  |  Published: May 10, 2025 11:21 AM IST

Hina Khan को गालियां दे रहे पाकिस्तानी लोग, इमोशनल पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं पहले भारतीय....'

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) फिलहाल साउथ कोरिया में वेकेशन मना रही हैं. लेकिन इधर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग को लेकर वह टेंशन में भी हैं. हिना लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इस जंग को लेकर एक के बाद एक पोस्ट कर रही हैं. अब इसी बीच हिना खान ने अपनी इंस्ट्रागाम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी फैंस ना सिर्फ उन्हें अनफॉलो कर रहे हैं बल्कि उन्हें गालियां और धमकियां भी दे रहे हैं.

हिना खान (Hina Khan) ने पाकिस्तानी लोगों को दिया मुंहतोड़ जवाब

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे मेरी पूरी जिंदगी में अब तक बॉर्डर की दूसरी तरफ से केवल प्यार मिला है. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने देश को सपोर्ट करने के बाद, आप मैं से ज्यादातर लोग मुझे गालियां दे रहे हैं. बहुत से लोगों ने मुझे अनफॉलो कर दिया है और कुछ तो मुझे अनफॉलो करने की धमकी भी दे रहे हैं. इन धमकियों में खूब सारी गालियां, कामातुर और डीमीनिंग नफरत लिखी गई हैं केवल मुझे ही नहीं बल्कि मेरी हेल्थ कंडीशन, मेरे परिवार और धर्म पर भी. मैं आपसे ये उम्मीद नहीं करती कि आप मेरे देश को सपोर्ट करो. आप अपने देश को सपोर्ट करो और यह बिल्कुल ठीक है.' इसके अलावा हिना खान ने ये भी कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि इंसान होने के नाते आप मेरे प्रति भी ऐसी इंसानियत दिखाएं, जैसी मैं आपके प्रति दिखा रही हूं.

TRENDING NOW

देखें पोस्ट

मुझे फर्क नहीं पड़ता: हिना खान (Hina Khan)

टीवी न्यूज (TV News) के मुताबिक एक्ट्रेस हिना खान ने आगे कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि यही फर्क है. अगर मैं भारतीय नहीं हूं तो कुछ भी नहीं हूं. मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं. तो आगे बढ़िए और मुझे अनफॉलो कर दीजिए, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मैं आप में से ना किसी को गाली दी है और ना ही धमकी. मैं केवल अपने देश को सपोर्ट कर रही हूं. आप जो कह रहे हैं, वो आपको दर्शा रहा है, आप क्या चुन रहे हैं, यह आपकी आइडियोलॉजी को दर्शा रहा है. आप इस मुश्किल वक्त में क्या कर रह हे हैं, यह इंसान होने के नाते आपकी गहराई को दिखा रहा है और इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. चाहे कुछ भी हो, मैं अपने देश को सपोर्ट करूंगी. जय हिंद.'