Rupali Ganguly Angry On Pakistani Fans: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 7 मई को मिलिट्री फोर्सेस ने पाक में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी थी. भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वह लगातार हमला कर रहा है, जिसका भारत भी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. फिल्मों से लेकर टीवी सितारे भी लगातार इस जंग को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं. इसी बीच भारत और पाकिस्तान के नागरिकों के बीच भी जुबानी जंग देखने को मिल रही हैं. अब हाल ही में 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने पाकिस्तानी नागरिकों को फटकार लगाते हुए उन्हें उनकी औकात दिखाई है. दरअसल दोनों देशों के बीच चल रही इस जंग के बीच पाकिस्तान फैंस ने रुपाली को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी करारा जवाब दिया है.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)ने लगाई लताड़
हाल ही में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान फैंस को खूब लताड़ा. रुपाली ने लिखा, 'मुझे अनफॉलो करने से तुम्हारे देश में कोई सुधार नहीं आएगा. सबसे पहले अपनी सरकार और सेना से भारत के खिलाफ आतंकवाद को रोकने के लिए कहें, यही पाकिस्तान की बेहतरी का एकमात्र तरीका होगा. आपके फॉलो करने या अनफॉलो करने से किसी आर्टिस्ट को फर्क पड़ सकता है, लेकिन किसी भारतीय को नहीं और मैं पहले भारतीय हूं. एक प्राउड इंडियन, जय हिंद.' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का यह पोस्ट आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
TRENDING NOW
रुपाली गांगुली का पोस्ट
Unfollowing me won't bring any betterment to your country.First ask your government and army to stop terrorism against India, this will be the only way for the betterment of Pakistan.
Your following or unfollowing may make a difference to an artist but not to an Indian. And I'm…
— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 9, 2025
रुपाली गांगुली के पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स
टीवी न्यूज (TV News) के मुताबिक रुपाली गांगुली के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आज से मैं भी अनुपमा देखूंगा.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने अब आपको फॉलो कर लिया है.' बता दें कि रुपाली गांगुली पिछले कई सालों से राजन शाही के शो अनुपमा में लीड रोल निभा रही हैं और इस शो को भी काफी पसंद किया जाता है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
