Manish Goel Quits Anupama: स्टार प्लस के फेमस टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में एक तरफ जहां अब लोग अनुपमा और राघव के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अब माही और आर्यन के प्यार की भनक पूरे घर को लग चुकी है. इसी बीच खबरें आ रही थीं कि अनुपमा टीवी शो में लीप आने वाला है और इसके बाद शो से राघव का किरदार खत्म कर दिया जाएगा. दरअसल इंडिया फोरम को करीबी सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया था कि एक्टर मनीष गोयल रुपाली गांगुली से झगड़े के बाद अब अनुपमा शो छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा था, 'मनीष और रुपाली के बीच दूरियां आ गई हैं और इसकी वजह से वह ये शो छोड़ा रहे हैं और इसके बाद शो में एक और लीप आएगा.' वहीं अब इन खबरों पर एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
मनीष गोयल (Manish Goel) ने तोड़ी चुप्पी
अनुपमा में राघव का किरदार निभाने एक्टर मनीष गोयल ने इंडिया फोरम से बातचीत में कहा, 'हा हा हा, ऐसा बिल्कुल नहीं है. मतलब क्विट तक तो ठीक था, लेकिन ये डिफ्रेंसिस तो बिल्कुल गलत है. रुपाली और मेरी पहचान आज की नहीं है. मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब से मैं मुंबई आया हूं, मैं उन्हें जानता हूं और अब मैं चौथी बार उनके साथ काम कर रहा हूं. वैसे तो बिना चिंगारी के आग नहीं होती लेकिन इस केस में तो चिंगारी है और ना ही आग. मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोगा इस तरह की अफवाहें क्यों फैला रहा हैं, यह गलत है.' वहीं एक्टर से जब शो के लीप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे अभी इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है. हमें अगले दिन के लिए शाम में शिड्यूल मिल चुका है और मैं उसी हिसाब से अपने दिन की तैयारी करूंगा और अगर क्विट करने की बात करें तो आज मेरे 6 सीन थे, जिसमें से मैंने 4 सीन की शूटिंग कर ली है.'
TRENDING NOW
कैमियो के तौर पर किया था शो
टीवी न्यूज (TV News) के मुताबिक एक्टर मनीष गोयल ने आगे बताया कि शो में मेरा किरदार हमेशा से कैमियो ही था. जब मुझे ये कैरेक्टर मिला था तो मुझे बताया गया था कि ये कैमियो है, जो 3 से 4 महीने तक चलेगा. अब मेरे 3 महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन अब कैमियो रोल को आगे बढ़ाया जाता है तो ये एक एक्टर के लिए अच्छी बात होती है और अगर ना भी बढ़ाया जाए तो ये भी ठीक है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
