Indo-Pak War पर टीवी के 'राम','लक्ष्मण' और 'सीता' ने किया रिएक्ट, इंडियन आर्मी को...

Ramayana Fame Actors Reacts To Indo Pak War: टीवी सीरियल 'रामायण' फेम स्टार्स अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने भारत और पाकिस्तान युद्ध पर रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं कि तीनों स्टार्स ने क्या कहा है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: May 9, 2025 3:23 PM IST

Indo-Pak War पर टीवी के 'राम','लक्ष्मण' और 'सीता' ने किया रिएक्ट, इंडियन आर्मी को...

भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर से उनके आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया. इस बात से बौखलाए पड़ोसी मुल्क ने हमला करने की तमाम कोशिश की लेकिन इंडिया आर्मी ने उन्हें नाकाम कर दिया. हालांकि, देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पाकिस्तान की बैंड बजाने वाली इंडियन आर्मी को सभी देशवासी सैल्यूट कर रहे हैं. वहीं, फिल्म और टीवी से स्टार उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब रामानंद सागर के चर्चित टीवी सीरियल 'रामायण' में राम, लक्ष्मण और सीता का रोल करने वाले अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया के जरिए रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

अरुण गोविल ने बताया खत्म होने वाला है आतंकवाद

टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान राम का रोल करने वाले अरुण गोविल ने अपने पोस्ट में अंकगणित के जरिए लगाया है कि आतंकवाद समाप्त होने वाला है. अरुण गोविल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, '9 का अंक पूर्णांक होता है. कल पाकिस्तान के 9 बड़े शहरों पर भारतीय सेना ने जबरदस्त हमला किया. पाकिस्तान के आतंवाद के खिलाफ किए जा रहे यज्ञ में पूर्णाहुति का समय आरंभ हो चुका है. जय भारत! जय श्री राम!'

TRENDING NOW

View this post on Instagram

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

सुनील लहरी ने नारी शक्ति को किया नमन

लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा, 'आज हमें भारतीय होने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. पिछले दिनों आतंकवादियों ने हमारी देश की बहनों, बेटियों और माताओं का सिंदूर उजाड़ दिया. इसके जवाब में हमारे पीएम मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इसके लिए उन्होंने नारी शक्ति को चुना, जिन्होंने इसे बखूबी अंजाम दिया. मैं हमारे देश की नारी शक्ति को कोटि-कोटि को नमन करता हूं. भारतीय नारी सब पर भारी. जो हमसे टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा.' सुनील लहरी ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'ऑपरेशन सिंदूर जिसने देश में एक उत्साह जगाया है, नारी शक्ति के प्रदर्शन पर हर भारतीय को गर्व है. जय हिंद, भारत माता की जय, वंदे मातरम.'

View this post on Instagram

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

दीपिका चिखलिया ने जवानों की सलामती के लिए मांगी दुआ

माता सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जवानों को सलाम करते हुए उनकी सलामती की दुआ मांगने की अपील की है. इस तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने भारतीय आर्मी को सैल्यूट किया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.