'मेरी नींद उड़ गई है...' जम्मू कश्मीर में फंसे परिवार का जिक्र करते हुए इमोशल हुए Aly Goni, देश की सेना से कही ये बात

Aly Goni emotional post over India Pakistan war: इस समय अली गोनी देश से बाहर हैं वहीं उनका परिवार जम्मू में फंसा हुआ है. ऐसे में एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करके देश की सेना से अपने दिल की बात कह दी है.

By: Shivani Duksh  |  Published: May 9, 2025 2:40 PM IST

'मेरी नींद उड़ गई है...' जम्मू कश्मीर में फंसे परिवार का जिक्र करते हुए इमोशल हुए Aly Goni, देश की सेना से कही ये बात

इंडिया और पाकिस्तान के रिश्ते समय के साथ बिगड़ रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ,से ही बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. बीती रात पूरे जम्मू को ब्लैकआउट कर दिया गया था. वहीं पंजाब और राजस्थान के कई शहरों पर भी खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने एक पोस्ट शेयर करके फैंस को परेशान कर दिया है. इस पोस्ट में अली गोनी ने खुलासा किया है कि उनके माता पिता जम्मू में फंसे हुए हैं. अली गोनी ने अपनी पोस्ट में बताया है कि किस तरह से देश की सेना की वजह से उनका परिवार सुरक्षित महसूस कर रहा है.

अली गोनी ने अपनी पोस्ट में लिखा, बीता रात मैं चैन से सो नहीं सका. मैं बहुत परेशान था. मेरा परिवार जम्मू में फंसा हुआ था. पूरी रात पाकिस्तान की तरफ से अटैक हो रहा था. मेरे परिवार के लोग बच्चे हर कोई सकते में थे. घर के आसपास ड्रोन हमले हो रहे थे. कुछ लोग इस लड़ाई के मजे ले रहे हैं क्योंकि वो अपने अपने घरों में बैठे हुए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है. आपको बताना चाहता हूं कि बॉर्डर के पास रहना इतना भी आसान नहीं है. मैं घर पर नहीं हूं. शूटिंग के लिए बाहर आया था. परिवार को लेकर परेशान था लेकिन भला हो हमारे देश की आर्मी का जिन्होंने मेरे परिवार की रक्षा की... मैं देश के जवानों की सेफ्टी और शांति की कामना करता हूं.

TRENDING NOW

ये तो हर कोई जानता है कि अली गोनी कश्मीर के रहने वाले हैं. अक्सर अली गोनी और उनका परिवार जम्मू कश्मीर जाता रहता है. हालांकि इस बार कश्मीर जाना अली गोनी के परिवार के लिए परेशानी का सबब बन गया है. पाकिस्तान की तरफ से हो रही लगातार गोलीबारी और हमले की वजह से जम्मू कश्मीर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ऐसे में अली गोनी ने इमोशनल होकर देश की सेना का धन्यवाद कहा है. टीवी न्यूज (TV News) की खबरें जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ...