'ओ दीदी अब...' Indo-Pak War के बीच Mahira Khan पर भड़के अविनाश मिश्रा, सोशल मीडिया पर सुना दी खरी-खोटी

Avinash Mishra Slams Mahira Khan: बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा ने हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को खूब खरी-खोटी सुनाई है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर को माहिरा ने शर्मनाक बताया था.

By: Pratibha Gaur  |  Published: May 9, 2025 2:15 PM IST

'ओ दीदी अब...' Indo-Pak War के बीच Mahira Khan पर भड़के अविनाश मिश्रा, सोशल मीडिया पर सुना दी खरी-खोटी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान चली गई थी, जिसका बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए लिया. भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी, जिसमें 90 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान लगातार एलओसी पर गोलीबारी कर रहा है और बीती रात भी पाकिस्तान ने भारत में स्थित 15 से ज्यादा लोकेशनों पर मिसाइलें दागने की. अब इसी बीच बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का पाक एक्ट्रेस माहिरा खान पर गुस्सा फूटा है. बता दें कि 'आपरेशन सिंदूर' को माहिरा खान ने शर्मनाक बताते हुए भारत की खूब बुराई की थी, जिसको लेकर अब अविनाश मिश्रा ने माहिरा (Mahira Khan) पर अपना गुस्सा निकाला है.

अविनाश मिश्रा ने माहिरा को सुनाई खरी-खोटी

एक्टर अविनाश मिश्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर माहिरा का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ओ माहिरा दीदी पाकिस्तानी को ब्लेम करने की जरुरत नहीं है हमे, एविडेंस पूरे वर्ल्ड ने देख लिया है. बस अब माहौल ठीक होने के बाद हमारे भारत में काम मांगने मत आ जाना. लेकिन दात देनी होगी अपने देश की साइड लेने के लिए. यहां कुछ सेलेब्स अपने रीच और फॉलोअर्स काउंट में गद्दार बन रखे हैं. लेकिन टेंशन नहीं बाद में उनका नंबर भी आएगा.' एक्टर अविनाश मिश्रा केवल यही नहीं रुके उन्होंने भारत के उन फिल्मी सितारों पर भी निशाना साधा, जिन्होंने अब तक ना तो ऑपरेशन सिंदूर और ना ही भारत और पाकिस्तान की जंग पर कोई रिएक्शन दिया है.

TRENDING NOW

अविनाश मिश्रा का पोस्ट

अविनाश मिश्रा ने भारतीय सितारों पर भी साधा निशाना

टीवी न्यूज (TV News) के मुताबिक एक्टर अविनाश मिश्रा ने भारतीय सिनेमा जगत के सितारों पर निशाना साधते हुए कहा, 'बॉर्डर के पार के सेलेब्रिटीज, जिन्होंने भारतीय दर्शकों के जरिए फेम कमाया है, वह आतंक के खिलाफ भारत के एक्शन को शर्मनाक और कायरतापूर्ण कार्य बता रहे हैं, यह हिपोक्रेसी की सीमा है. लेकिन हमारे सेलेब्रिटीज कहां हैं? अगर आप अपने देश के लिए नहीं बोल सकते वो भी बस अपने ब्रांड या फिर फॉलोवर्स काउंट को बचाने के लिए तो भारत को रिप्रिजेंट करने का नाटक ना करें. चुप्पी न्यूट्रल नहीं कार्यरतापूर्ण होती है.'