देश के फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इस समय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मुनव्वर फारूकी इस समय इंडिया और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग (India Pakistan Tension) पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. बीते दिन ही मुनव्वर फारूकी ने इंडियन आर्मी की जमकर तारीफ की थी. इसी बीच मुनव्वर फारूकी ने देश की जनता को एक खास पैगाम भेजा है. मुनव्वर फारूकी ये बात जानते हैं कि इस समय अपने ही लोग एक दूसरे को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में मुनव्वर फारूकी ने एक सच्चा नागरिक होने का फर्ज अदा किया है.
अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में मुनव्वर फारूकी ने लिखा, हम महफूज हैं क्योंकि हमारे लिए कोई सरहद पर खड़ा है. इस समय हम सबका एक जुट होना और एक दूसरे के साथ रहना बहुत जरूरी है. इस समय एक दूसरे पर आरोप लगाना गलत है. हर उस सिपाही के लिए दिआ करो जो हमारी हिफाजत कर रहा है. उस मां के लिए भी दुआ करो जिसने अपनी औलाद को इतना बड़ा करके सरहद पर भेज दिया. इंडियन आर्मी हमेशा आबाद रहे...
TRENDING NOW
मुनव्वर फारूकी की इस इंस्टा स्टोरी ने फैंस का तो दिल ही जीत लिया है. अपनी इस स्टोरी के जरिए मुनव्वर फारूकी ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत के सपोर्ट में नहीं हैं. इतना ही नहीं मुनव्वर फारूकी चाहते हैं कि देश की सेना पाकिस्तान को अच्छे से सबक सिखाए. ताकि आने वाले समय में कोई भी देश की तरफ आंख उठाकर न देख सके. मुनव्वर फारूकी के अलावा और भी कई सितारों ने सेना के जज्बे को सलाम किया है. हालांकि मुनव्वर फारूकी ने उस मुद्दे पर बात की है जिस पर बात करने से लोग बचते हैं. ये बात सच है कि लोग अक्सर मौका तलाशकर हिंदू मुस्लिम करने लग जाते हैं. मुनव्वर फारूकी जानते हैं कि अगर ऐसा इस समय देश के अंदर हुआ तो देश को बचा पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
