पहलगाम हमले के बाद से ही इंडिया और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान को लग रहा था कि इंडिया उन पर हमला नहीं करेगा. ऐसे में पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर सीजफायर का उलंघन कर रहा था. इसी बीच देश की सेना ने ऑपरेशन 'सिंदूर' (Operation Sindoor) को अंजाम दे दिया है. ऑपरेशन 'सिंदूर' की वजह से पाकिस्तान में जबरदस्त तबाही देखने को मिली. जिसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच जंग शुरू हो गई. बीती रात पाकिस्तान ने अलग अलग तरीकों से भारत की सेना को परेशान करने की कोशिश की है. पूरी रात पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला.
रुपाली गांगुली ने लगाई सरकार से गुहार
देश की सेना लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही थी. इसी बीच टीवी सितारों ने सरकार और देश की सेना का मनोबल बढ़ाना शुरू कर दिया है. हाल ही में टीवी की अनुपमा रुपाली गांगुली (Anupama Rupali Ganguly) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से सोशल मीडिया पर गुहार भी लगाई है. अपने ट्वीट में गुस्सा जाहिर करते हुए रुपाली गांगुली ने लिखा, बहुत हो गया.... मोदी जी इन लोगों को पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दीजिए... वहीं टीवी की नागिन मौनीरॉय ने भी सेना के लिए एक पोस्ट शेयर की.
TRENDING NOW
ENOUGH IS ENOUGH
Modiji, Destroy Them Completely ?#IndianArmy #IndiaPakistanWar #Jammu— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 8, 2025
View this post on Instagram
सेना का हौसला बढ़ाती दिखीं मौनी रॉय
अपनी पोस्ट में मौनी रॉय ने लिखा, हम लोग अपने वादों से आगे बढ़ने की कोशिश कर कर रहे हैं हमने कभी भी जंग नहीं चाही थी. हालांकि हम इस तरह से आतंकवाद को आगे नहीं बढ़ने दे सकते. मैं इस समय अपने देश के हर सिपाही की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हूं. हर पल मेरे दिल से केवल दुआ निकल रही है. हमारी मात्रभूमि से बढ़कर कोई भी नहीं हो सकता. अपनी इस पोस्ट के साथ मौनी रॉय ने भारत के झंड़े की एक तस्वीर भी फैंस के साथ साझा की है. मौनी रॉय और रुपाली गांगुली का ये जज्बा इस समय फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
