Rupali Ganguly Slams Fawad Khan: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में काफी गुस्सा था, जिसके बाद 7 मई को भारत ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दाग दी और उन आतंक ठिकानों को ढ़ेर कर दिया. देश की जनता से लेकर विदेशी भी हर कोई भारत सरकार के इस कदम की सारहना कर रहा है. हालांकि पाकिस्तानी सितारे भारत की इस एयरस्ट्राइक को शर्मनाक बता रहे हैं. बॉलीवुड में काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को शर्मनाक बताते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद कहा था. वहीं अब फवाद के इस बयान पर 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली का गुस्सा फूटा है. रुपाली ने फवाद को खूब फटकार लगाई है.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने लगाई फवाद खान (Fawad Khan) को फटकार
स्टार प्लस के फेमस शो 'अनुपमा' (Anupama) में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने एक्स हैंडल पर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को फटकार लगाई. उन्होंने फवाद के बयान का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, 'तुमने जो भारतीय फिल्मों में काम किया है, वह भी हमारे लिए शर्मनाक है.' इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, हैशटैग इंडिया आर्मी और हैशटैग इंडियन एयर फोर्स अपने पोस्ट में टैग किए हैं. रुपाली के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
TRENDING NOW
देखें रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का पोस्ट
You working in Indian films was
also 'shameful' for us.#OperationSindoor #IndianArmy #IndianAirForce pic.twitter.com/B7CeuQcb2t— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 7, 2025
फवाद खान (Fawad Khan) ने कही थी ये बात
एंटरटेनमेंट न्यूज (Entertainment News) के मुताबिक एक्टर फवाद खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था,
'इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को शक्ति मिलने की कामना करता हूं. सभी से अनुरोध है, कि भड़काऊ भाषा का प्रयोग न करें. यह किसी निर्दोष की जान के लायक नहीं है. बेहतर समझ की जीत हो, इंशाअल्लाह. पाकिस्तान जिंदाबाद.' फवाद खान के इस पोस्ट को देख भारतीय लोगों का गुस्स फूट पड़ा और उन्होंने एक्टर को खूब खरी-खोटी सुनाई. बता दें कि फवाद खान कई भारतीय फिल्मों में काम कर चुके हैं, हाल ही में उनकी फिल्म 'अबीर गुलाल' रिलीज होने वाली थी लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस मूवी की रिलीज रोक दी गई.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
