'पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा...' PM Modi का देश को पहला संबोधन, बॉलीवुड सितारों ने दिया ऐसा रिएक्शन
'पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा...' PM Modi का देश को पहला संबोधन, बॉलीवुड सितारों ने दिया ऐसा रिएक्शन
PM Modi On Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद पहली बार सोमवार को देश को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के आकाओं को कड़े शब्दों में चेतावनी दी. पीएम का ये संदेश बॉलीवुड सेलेब्स के दिल को छू गया और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
By: Sadhna Mishra |
Published: May 12 2025, 21:19 PM IST
Bollywood stars reaction to PM Modi address
Bollywood Stars Reaction To PM Modi Address To Nation: आतंकियों के खिलाफ चलाए गए भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PM Modi ने पहली बार देश के नाम संबोधन जारी किया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद और पाक के खिलाफ कड़े संदेश दिए. पीएम मोदी के इस संबोधन पर अब बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लेकर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) तक ने देश के प्रधानमंत्री के स्टैंड को सराहा है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?
Kangana Ranaut
पीएम मोदी (PM Modi) के संबोधन पर एक्ट्रेस और बीजेपी की लोकसभा सदस्य कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पहला बयान सामने आया है. कंगना ने प्रधानमंत्री के संबोधन की एक क्लिप शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा, 'राष्ट्र के नाम शानदार संबोधन.'
Sunil Shetty
संबोधन पर एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) का भी रिएक्ट किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के संबोधन के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्हीं की लाइन लिखी है. एक्टर ने फोटो के साथ लिखा, 'पानी और खून-एक साथ नहीं बहेगा.'
Advertisement
Pawan Kalyan
वहीं साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने पीएम मोदी (PM Modi) की सराहना करते हुए उनकी कुछ लाइनें कोट की हैं. उन्होंने लिखा, 'शानदार! ऑपरेशन सिंदूर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत और इंटरनेशनल कम्यूनिटी को पावरफुल मैसेज दिया.' पवन ने आगे पीएम मोदी की बातों को दोहराते हुए कहा, 'टेरर और टॉक साथ नहीं, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.'
Aamir Khan
पीएम मोदी के संबोधन के बाद आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के हवाले से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना को धन्यवाद कहा और पीएम मोदी की रणनीतिक लीडरशिप को सराहा.
Aamir Khan Production House Post
आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के पोस्ट में लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर के हीरो को सलामी. हम अपने सशस्त्र बलों के साहस, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व और संकल्प के लिए धन्यवाद'
Advertisement
Rupali Ganguly
वहीं इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का नाम भी शामिल हैं. उन्होंने कहा- 'पाकिस्तान जब दुनिया से मदद मांग रहा था, तब हमारी सेना ने कमाल कर दिखाया. पीएम मोदी, हमको आप पर गर्व है.'
Nuupur Sannon
इसके अलावा 'ऑपरेशन सिंदूर' और पीएम मोदी के संबोधन पर कृति सेनन की बहन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'यह नया भारत है, जो जवाब देना जानता है.'
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy