Mouni Roy पर फैशन एक्सपेरिमेंट पड़ा भारी, आउटफिट देख लोगों ने उड़ाया मजाक, नेटिजन्स बोले- 'उर्फी ने...'
Mouni Roy पर फैशन एक्सपेरिमेंट पड़ा भारी, आउटफिट देख लोगों ने उड़ाया मजाक, नेटिजन्स बोले- 'उर्फी ने...'
Mouni Roy: मौनी रॉय का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर के आउटफिट में कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसके वायरल होते ही नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. क्या आपने मौनी का ये लुक देखा?
By: Sadhna Mishra |
Published: May 12 2025, 20:06 PM IST
Mouni Roy Viral Look
Mouni Roy Viral Look: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक फैशन एक्सपेरिमेंट है. मौनी (Mouni Roy Latest Look) अक्सर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. इसी बीच एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फैशन को लेकर फिर से ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं और नेटिजन्स उनकी तुलना 'उर्फी जावेद' (Uorfi Javed) से करने लगे हैं.
Mouni Roy latest photoshoot
दरअसल, मौनी ने इंस्टाग्राम (Mouni Roy Instagram) पर ग्रीन शाइनी ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस लुक में मौनी ने काफी ग्लैमरस पोज दिए, लेकिन उनके फैन्स और फॉलोअर्स को ये खास पसंद नहीं आया है, जिसकी वजह से रिएक्शन भी मिला-जुला रहा. जहां कुछ लोगों ने उन्हें 'ब्यूटी क्वीन' कहा, तो वहीं कई नेटिजेंस ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Mouni Roy latest Look
एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या प्लास्टिक बैग पहन लिया?', तो किसी ने कहा, 'कार की सीट का कवर ही पहन लिया.' ऐसे तमाम कमेंट्स मौनी की पोस्ट पर वायरल हो रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने मौनी के लुक की तुलना उर्फी जावेद से कर दी.
Advertisement
Netizens Reaction on Mouni Roy photo
कई नेटिजन्स ने पूछा, 'क्या ये ड्रेस उर्फी ने डिजाइन की है?' मौनी के ड्रेस चॉइस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ फॉलोअर्स ने उन्हें 'सर्जरी क्वीन' कहकर उनके लुक पर तंज कसते हुए कॉस्मेटिक इंटरवेंशन पर सवाल उठाया. तो कुछ ने उनकी ड्रेस को प्लस्टिक कहकर उनका मजाक उड़ाया.
Mouni Roy Caption
वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी (Mouni Roy Post Caption) ने कैप्शन में लिखा, 'इस हरे रंग की छाया के साथ एक चेतावनी लेबल आना चाहिए.' लेकिन लोगों का फोकस ड्रेस की बनावट और डिजाइन पर ही टिक गया. हालांकि, सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Mouni Roy Fan Following
हालांकि मौनी की फैन फॉलोइंग (Mouni Roy Fan Following) मजबूत है, लेकिन ट्रोलिंग का ये नया मामला उनके लिए थोड़ा निगेटिव अटेंशन लेकर आया है. फैशन एक्सपेरिमेंट कभी-कभी भारी भी पड़ जाता है.
Advertisement
Mouni Roy Movie
गौरतलब है कि, हाल ही में मौनी रॉय (Mouni Roy Movie) की फिल्म 'द भूतनी' रिलीज हुई है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, पलक तिवारी और सनी सिंह भी थे.
Interesting Facts about Mouni Roy
मौनी रॉय (Interesting Facts about Mouni Roy) एक बंगाली परिवार से हैं. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की फिर टीवी शोज और फिर फिल्मों तक का सफर तय किया. बहुत कम लोगों को मालूम है कि, मौनी सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन कथक डांसर और अच्छी सिंगर भी हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy