Actor Vishal Hospitalized: लाइव इवेंट में स्टेज पर गश खाकर गिरे साउथ एक्टर विशाल, अस्पताल में भर्ती
Actor Vishal Hospitalized: लाइव इवेंट में स्टेज पर गश खाकर गिरे साउथ एक्टर विशाल, अस्पताल में भर्ती
South Actor Vishal: तमिल एक्टर विशाल के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, एक लाइव इवेंट के दौरान एक्टर स्टेज पर ही अचानक गश खाकर गिर पड़े जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.
By: Sadhna Mishra |
Published: May 12 2025, 16:04 PM IST
South Actor Vishal Collapsed On Stage
South Actor Vishal Collapsed On Stage: तमिल सुपरस्टार विशाल (Vishal) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक्टर बीती रात यानी रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, लेकिन लाइव इवेंट (Live Event) के दौरान अचानक वह स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आइए इस घटना के बारे में जानते हैं.
Miss Koovagam 2025 Event
यह घटना तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के कूवगम गांव में हुई, जहां वह (South Actor Vishal) 'मिस कूवगम 2025' (Miss Koovagam 2025) नामक ट्रांसजेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान अचानक वह गश खाकर गिर पड़े, जिससे स्टेज पर हड़कंप मच गया. फैंस और आयोजकों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार दिया.
Vishal Health Update
इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि विशाल की हालत (Vishal Health Update) स्थिर है और उन्हें कुछ देर के लिए सिर्फ कमजोरी के कारण चक्कर आया था. इस घटना ने उनके फैंस को काफी चिंता में डाल दिया, सोशल मीडिया पर भी उनकी सेहत को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
Advertisement
Vishal is currently under observation
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री के. पोनमुडी ने भी विशाल के लिए बेहतर मेडिकल सुविधा का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन इस मामले में हर संभव मदद करेगा. विशाल को फिलहाल निगरानी में रखा गया है.
Vishal had dengue
आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में विशाल को डेंगू (Dengue) हो गया था, जिसकी वजह से उनकी सेहत पहले से ही नाजुक चल रही थी. इसके बावजूद उन्होंने अपनी फिल्म के इवेंट्स और शूटिंग को जारी रखा था.
Vishal movie Madha Gaja Raja
फिल्म 'माधा गज राजा' (Madha Gaja Raja) के प्री-रिलीज इवेंट में भी विशाल की तबीयत ठीक नहीं थी. वायरल वीडियो में उन्हें माइक पकड़े कांपते देखा गया था. उस वक्त भी उन्होंने बुखार के बावजूद प्रोग्राम अटेंड किया था.
Advertisement
Vishal
तब विशाल (Vishal) की टीम ने बयान जारी कर कहा था कि वे सिर्फ बुखार से परेशान थे और अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. साथ ही टीम ने इस बात का खंडन किया था कि, वे लंबे वक्त तक शूटिंग नहीं कर पाएंगे.
Vishal movie
विशाल की फिल्म 'माधा गज राजा' 12 जनवरी 2025 को 13 साल की देरी के बाद रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अंजलि और वरलक्ष्मी सरथकुमार जैसे कलाकार हैं, और इसे सुंदर सी. ने डायरेक्ट किया है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy