36 साल छोटी लड़की बनने वाली थी बेटे की पत्नी! एक्टर ने होने वाली बहु के साथ ही दिए लिपलॉक Kiss
36 साल छोटी लड़की बनने वाली थी बेटे की पत्नी! एक्टर ने होने वाली बहु के साथ ही दिए लिपलॉक Kiss
20 साल पहले आई एक फिल्म में इस सुपरस्टार को अपने से 36 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ Kiss सीन देना पड़ा था. ये वो समय था जब उस एक्ट्रेस को उसी सुपरस्टार के लड़के से प्यार था. बाद में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे चर्चित किसिंग सीन के बारे में बता रहे हैं. सीन में शामिल एक्ट्रेस कभी उसी सुपरस्टार की बहु बनने वाली थी जिसके साथ उनको किसिंग सीन देना पड़ा था. यहां एक्टर के लिए भी काफी नया था. ऑनस्क्रीन किसिंग सीन से दूर रहने वाले इस सुपरस्टार ने अपने किसिंग सीन से तहलका मचा दिया था. इसकी उस समय खूब चर्चा हुई थी.
Amitabh Bachchan's kiss in Black with Rani Mukerji
हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ब्लैक' शामिल किसिंग सीन की, जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी नजर आई थी. रानी अमिताभ बच्चन से 36 साल छोटी थीं. एक समय ऐसा भी था जब अभिषेक और रानी के बीच लवअफेयर था. लेकिन बाद में उनका रिश्ता खत्म हो गया.
Amitabh Bachchan Gave Intimate Scene with Rani Mukerji in Black Movie
फिल्म में अमिताभ बच्चन को रानी मुखर्जी के साथ इंटिमेट किसिंग सीन देने पड़े थे. रानी मुखर्जी वही हीरोइन थी, जिनकी शादी कभी बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन से होने वाली थी.
Advertisement
Black 2005 Movie
अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ब्लैक' 2005 में थिएटर्स में आई थी. फिल्म अमिताभ के साथ रानी मुखर्जी ने भी लीड रोल निभाया था.
Amitabh Bachchan and Rani Mukerji
फिल्म में शामिल इस किसिंग सीन को लेकर खूब बवाल मचा था. अमिताभ बच्चन के इस सीन ने हर किसी को दंग कर दिया था. दोनों की उम्र में काफी अंतर था.
Rani Mukerji was about to marry Abhishek Bachchan
ये वक्त था जब रानी मुखर्जी बच्चन खानदान की बहू भी बनने वाली थीं. कहा जाता था कि रानी का अभिषेक बच्चन के साथ तगड़ा अफेयर था बात शादी तक भी पहुंची थीं. लेकिन हो नहीं पाई.
Advertisement
Rani Mukherjee Abhishek Bachchan Love story
एक रिपोर्ट की माने तो फिल्म 'ब्लैक' में अमिताभ और रानी के बीच किसिंग सीन की वजह से अभिषेक बच्चन और रानी के रिश्ते में खड़वाहट आ गई और उनका रिश्ता खत्म हो गया. फिर अभिषेक ने ऐश्वर्या से शादी रचा ली.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy