'कटरीना कैफ बना दूंगा लेकिन इसके बदले में मुझे...', स्ट्रगल के दिनों को याद कर छलका था नोरा फतेही का दर्द
'कटरीना कैफ बना दूंगा लेकिन इसके बदले में मुझे...', स्ट्रगल के दिनों को याद कर छलका था नोरा फतेही का दर्द
Nora Fatehi Struggle Story: मॉडल और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की काफी अच्छी पहचान बना ली है. उन्होंने एक बार अपने स्ट्रगल दिनों की कहानी बताकर फैंस को इमोशनल कर दिया था.
बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्म में अपने डांस का जलवा दिखा चुकीं नोरा फतेही आज के समय किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वह अब ना सिर्फ डांसिंग से बल्कि अपनी एक्टिंग से भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं. 33 साल की नोरा फतेही के लिए इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा है. इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. उन्होंने एक बार अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर बात की थी और उनकी कहानी सुनकर उनके तमाम चाहने वाले फैंस इमोशनल हो गए थे. आइए जानते हैं कि नोरा फतेही ने स्ट्रगल के दिनों में क्या सहा है.
Image credit: instagram/norafatehi
Nora Fatehi Nationality
नोरा फतेही कनाडा की रहने वाली हैं और उन्होंने भारत आकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया. वह आज के समय में काफी पॉपुलर हैं. लेकिन नोरा फतेही के यहां तक का सफर काफी कठिन रहा है.
Image credit: instagram/norafatehi
Nora Fatehi Age
33 साल की नोरा फतेही ने एक बार अपने करियर के शुरुआत दिनों को याद करते हुए बताया था कि लोग उन्हें कटरीना कैफ बनाने की बात करते थे. इसके बदले में उनसे फेवर मांगते थे. नोरा फतेही ने काफी स्ट्रगल किया है.
Advertisement
Image credit: instagram/norafatehi
Nora Fatehi Interview
नोरा फतेही ने इंटरव्यू के दौरान के अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात करते हुए कहा था, 'जब मैं कनाडा से मुंबई आई तो सिर्फ 22 साल की थी. अगर आज कोई मेरे लिए कुछ काम लेकर आता तो मैं उससे पूछती हूं कि तुम मुझे काम क्यों दे रहे हो. तुम्हें मुझसे क्या चाहिए. इस दौरा में कोई भी किसी के लिए फ्री में कुछ नहीं करता है, लेकिन तब ऐसा नहीं था.'
Image credit: instagram/norafatehi
Nora Fatehi Struggle Days
नोरा फतेही ने आगे बताया, 'करियर के शुरुआती दिनों में मेरे पास कोई आता था तो मैं सोचती थी कि इसे भगवान ने मेरे लिए भेजा है. मैंने अपने करियर के शरुआती दिनों में कई बेवकूफ लोगों को फॉलो किया और उनमें से कोई लोगों ने मुझसे सीधे फेवर मांगा.'
Image credit: instagram/norafatehi
Nora Fatehi Sexual Favour Demand
नोरा फतेही ने बताया, 'कई लोगों ने यहां तक कहा कि मैं तुम्हें बॉलीवुड की अगली कटरीना कैफ बना दूंगा लेकिन इसके बदले में मुझे क्या मिलेगा.' इस तरह से नोरा फतेही को अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी सीख मिली.
Advertisement
Image credit: instagram/norafatehi
Nora Fatehi Mentally Disturbed
नोरा फतेही ने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि वह मानसिक तौर पर डिस्टर्ब हो गई थीं. इसके बाद उन्हें थेरेपी लेनी पड़ी थी. हालांकि, नोरा फतेही को लोगों ने सलाह दी थी कि निराश नहीं होना है और हमेशा पॉजिटिव रहना है.
Image credit: instagram/norafatehi
Nora Fatehi Movies
नोरा फतेही ने साल 2014 में इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है. नोरा फतेही ने 'बाहुबली', 'किक 2', 'सत्यमेव जयते', 'स्त्री', 'भारत', 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy