90s की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, नए-नए एक्टर ने दे दी थी सुपरस्टार ऋषि कपूर को टक्कर, दिव्या भारती थीं हीरोइन, अब बन रहा सीक्वल
90s की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, नए-नए एक्टर ने दे दी थी सुपरस्टार ऋषि कपूर को टक्कर, दिव्या भारती थीं हीरोइन, अब बन रहा सीक्वल
फिल्म में इंटरवल के बाद एंट्री करने वाले इस स्टार ने रातोंरात सनसनी मचा दी थी. ये एक्टर की पहली बॉलीवुड थी और वो अपनी पहली ही फिल्म से सबके दिलों पर छा गया.
आज हम आपको 1992 में आई ऋषि कपूर और दिव्या भारती की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने रिलीज से तहलका मचा दिया था. फिल्म की सबसे दिलचस्प बात ये थी कि फिल्म में शामिल एक नए हीरो ने सारी लाइमलाइट लूट ली थी. यह उस एक्टर की पहली बॉलीवुड फिल्म भी थी. एक्टर की एंट्री फिल्म में इंटरवल के बाद होती हैं. चलिए जानते हैं.
Deewana 1992 film
एक्ट्रेस दिव्या भर्ती और एक्टर ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं. दोनों दुनिया अलविदा कह चुके हैं. लेकिन उनकी फिल्में हमेशा के लिए अमर हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म की कहानी बता रहे हैं. फिल्म में ऋषि कपूर, दिव्या भारती और साथ ही एंट्री मारी थी शाहरुख खान ने.
Deewana was a blockbuster
बता दें कि ये शाहरुख खान की पहली फिल्म थीं, लेकिन उनकी एंट्री फिल्म में इंटरवल के बाद होती हैं. फिल्म की कहानी और गाने लोगों को खूब पसंद आए थे. गाने आज भी लोग सुनते हैं. अब इस फिल्म का सीक्वल भी आने वाला है.
Advertisement
Shah Rukh Khan debut film deewana sequal
दीवाना फिल्म के सीक्वल पर फिल्म निर्माता और धर्मेंद्र के चचेरे भाई गुड्डू धनोआ ने बताया है कि वह जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल लेकर आएंगे. ‘दीवाना’ को भी इन्होंने ही प्रोड्यूस किया था. और जल्द ही अब दीवाना 2 लेकर आने वाले हैं.
Deewana sequal Deewana 2 confirm by Guddu Dhanoa
दीवाना फिल्म के सीक्वल पर फिल्म निर्माता और धर्मेंद्र के चचेरे भाई गुड्डू धनोआ ने बताया है कि वह जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल लेकर आएंगे. ‘दीवाना’ को भी इन्होंने ही प्रोड्यूस किया था. और जल्द ही अब दीवाना 2 लेकर आने वाले हैं.
Shah Rukh Khan debut film
बता दें कि दीवाना वही मूवी है जिससे शाहरुख रातोंरात स्टार बन गए और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1992 में आई दिव्या भारती, ऋषि कपूर और शाहरुख खान की फिल्म दीवाना को जबरदस्त कामयाबी मिली थी.
Advertisement
Shah Rukh Khan get more popularity than Rishi Kapoor
उस साल फिल्म की सारी लाइमलाइट शाहरुख ले गए. इसी फिल्म से शाहरुख देशभर में मशहूर हो गए. शाहरुख ने ऋषि कपूर के रोल को भी टक्कर दी थी.
Deewana Movie
फिल्म ‘दीवाना’ की कहानी एक काजल (दिव्या भारती) नाम के लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी रवि (ऋषि कपूर) से होती है. लेकिन बाद में रवि की हत्या कर दी जाती है और काजल विधवा हो जाती है.
Deewana Movie Story
फिर काजल की जिंदगी में राजा की एंट्री होती है. राजा (शाहरुख खान) काजल से प्यार करने लगता है और उसकी जिंदगी में खुशियां वापस लाने की कोशिश करता है. दोनों शादी कर लेते हैं. लेकिन बाद में पता चलता है कि रवि जिंदा है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy