क्या खतरे में है Bigg Boss और Khatron Ke Khiladi का नया सीजन?

टीवी का लोकप्रिय स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' इस साल रद्द होने की खबरें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स ...

By: Video Desk  |  Published: April 14, 2025 12:30 PM IST

टीवी का लोकप्रिय स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' इस साल रद्द होने की खबरें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के प्रोडक्शन हाउस बानीजे एशिया (एनडेमोल शाइन) ने आखिरी मिनट पर शो से अपना हाथ खींच लिया है, जिससे शो के भविष्य पर संकट के बादल गहरा गए हैं।शो के लिए ज्यादातर कंटेस्टेंट्स को लॉक किया जा चुका था और अगले महीने शूटिंग भी शुरू होने वाली थी। अब कलर्स टीवी नए प्रोड्यूसर्स की तलाश में जुट गया है। होस्ट रोहित शेट्टी भी इस खबर से हैरान हैं। अब देखना होगा कि कलर्स टीवी इस शो को बचाने में सफल होता है या नहीं। क्या खतरों के खिलाड़ी 15 इस साल आएगा या नहीं, इसका इंतजार फैंस को है, बतादें की शो बिग बोस को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है, जानने के लिए देखें वीडियो।

TRENDING NOW