Jaat Public Review: Sunny Deol की परफॉरमेंस ने उड़ाए लोगों के होश, Urvashi के आइटम सॉन्ग की हुई जमकर तारीफ

उर्वशी की दमदार परफॉर्मेंस और ग्लैमर ने फिल्म में एक नया रंग भर दिया है। फिल्म की कहानी, निर्देशन और कलाकारों का अभिनय दर्शकों को खूब भा रहा है।

By: Satakshi Singh  |  Published: April 10, 2025 7:21 PM IST

Jaat Public Review: सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की फिल्म जाट आखिरकार रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की पहली समीक्षाएं आ चुकी हैं और लोग इसकी तुलना सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर से कर रहे हैं। फैंस सनी देओल के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में देशभक्ति, एक्शन और इमोशंस का जबरदस्त तड़का है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इसके अलावा फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक आइटम नंबर भी है, जिसने दर्शकों को खासा आकर्षित किया है। उर्वशी की दमदार परफॉर्मेंस और ग्लैमर ने फिल्म में एक नया रंग भर दिया है। फिल्म की कहानी, निर्देशन और कलाकारों का अभिनय दर्शकों को खूब भा रहा है। सोशल मीडिया पर भी जाट को लेकर काफी चर्चा है। लोग इसे एक मास एंटरटेनर बता रहे हैं और इसे सिनेमाघरों में जरूर देखने की सलाह दे रहे हैं।

TRENDING NOW