Gully Boy से लेकर 2 States तक; इन बड़ी फिल्मों को ठुकरा चुके हैं Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर, जो अपनी अभिनय क्षमता और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के ...

By: Satakshi Singh  |  Published: April 8, 2025 7:35 PM IST

रणबीर कपूर, जो अपनी अभिनय क्षमता और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए जो बाद में सुपरहिट साबित हुईं। बैंड बाजा बारात (2010) में बिट्टू शर्मा का रोल रणबीर को ऑफर हुआ था, जिसे मना करने के बाद यह रोल रणवीर सिंह को मिला और उनके करियर की शुरुआत हुई। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011) में अर्जुन की भूमिका के लिए भी रणबीर का नाम सामने आया था, जो बाद में ऋतिक रोशन ने निभाई और फिल्म कल्ट क्लासिक बनी। 2 स्टेट्स (2014) में क्रिश मल्होत्रा की भूमिका के लिए भी रणबीर पहली पसंद थे, लेकिन यह रोल अर्जुन कपूर को मिला। दिल धड़कने दो (2015) में कबीर का किरदार और गली बॉय (2019) में मुराद की भूमिका भी रणबीर को ऑफर हुई थी, लेकिन दोनों बार रणवीर सिंह को मौका मिला और उन्हें खूब सराहना मिली। ये फिल्में न सिर्फ हिट रहीं बल्कि अन्य कलाकारों के करियर में भी मील का पत्थर साबित हुईं।

TRENDING NOW