Exclusive: करणवीर मेहरा ने बताया- इस एक्टर की वजह से बने 'खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा

Karan Veer Mehra Interview: 'पवित्र रिश्ता' फेम करणवीर मेहरा स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आने वाले हैं। करणवीर मेहरा ने बताया है कि वह इस शो का हिस्सा किसकी वजह से बने हैं।

By: Bollywood Staff  |  Published: May 24, 2024 10:08 PM IST

रोहित शेट्टी का लोकप्रिय स्टंट-आधारित टीवी शो खतरों के खिलाड़ी अपने नए सीजन के साथ पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 14 जुलाई के पहले हफ्ते से शुरु हो जाएगा। इस शो में अभिषेक कुमार, अदिति शर्मा, गश्मीर महाजनी, शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा श्रॉफ और असीम रियाज समेत तमाम जाने-माने कलाकार नजर आएंगे। वहीं इस शो का हिस्सा 'पवित्र रिश्ता' फेम करणवीर मेहरा भी बनने वाले हैं। हाल ही में बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए करण ने काफी कुछ बताया है। करणवीर का कहना है कि वह इस स्टंट बेस्ड शो का हिस्सा काफी पहले से बनना चाहते थे। करण ने साफ में ये भी कहा कि इस शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि रवि दुबे ने मोटिवेट किया था। बातचीत के दौरान ही करणवीर ने ये भी बताया कि वह इस शो के लिए क्या-क्या स्ट्रेटजी बना रहे हैं? एक्टर का ये भी कहना है कि उन्हें बंद जगहों में बंद होने से भी काफी डर लगता है।

TRENDING NOW