
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Deepak Mishra On Panchayat Next Season: सीरीज पंचायत के निर्देशक दीपिक मिश्रा, नीना गुप्ता और फैजल खान ने बॉलीवुडलाइफ संग खास बातचीत की है। इस दौरान सीरीज के निर्देशक ने अगले सीजन पर बात की है।
Panchayat 3: जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता स्टारर सीरीज पंचायत 3 जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर 28 मई को स्ट्रीम होने वाली है। इससे पहले पंचायत 3 के कलाकार अपनी सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। सीरीज में नजर आने वाले कई कलाकार इन दिनों इंटरव्यू में कई दिलचस्प खुलासे कर रहे हैं। इन सबके बीच, पंचायत के डायरेक्टर दीपक मिश्रा को फैंस को खुश करने वाला ऐलान किया है। दीपिक मिश्रा ने बॉलीवुड लाइफ के साथ खास बातचीत में बताया है कि पंचायत के और भी सीजन बनने वाले हैं। उनका कहना है कि इस सीरीज के 4,5 और 6 सीजन में आ सकते हैं।
Enroll for our free updates