Exclusive: 'खतरों के खिलाड़ी 14' करने से डर रहे हैं गशमीर महाजनी? एक्टर ने दिया ये जवाब

Gashmeer Mahajani On Fear: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के कंटेस्टेंट का अनाउंसमेंट हो गया है। इस शो में एक्टर गशमीर महाजनी नजर आने वाले हैं। गशमीर महाजनी ने अपने डर को लेकर बात की है।

By: Shashikant Mishra  |  Published: May 21, 2024 8:00 PM IST

फिल्म से लेकर टीवी और ओटीटी तक अपनी एक्टिंग से ध्यान खींचने वाले एक्टर गशमीर महाजनी इन दिनों चर्चा में बने हुए है। दरअसल, गशमीर महाजनी डायरेक्टर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों को खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे। गौरतलब है कि शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के कंटेस्टेंट का अनाउंसमेंट हो गया है। इस शो में जाने से पहले गशमीर महाजनी ने बॉलीवुडलाइफ से खास बातचीत की है। गशमीर महाजनी ने बताया है कि उन्हें शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। गशमीर महाजनी से डर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया जब रोहित शेट्टी साथ में होंगे तो डर नहीं होगा। गशमीर महाजनी ने आगे बताया है जब रोहित शेट्टी जैसा इंसान आपके साथ होता है तो आप निश्चिंत हो जाते हैं कि यहां पर कुछ भी गलत होगा। इसके अलावा गशमीर महाजनी ने तमाम सवालों के जवाब दिए हैं। यहां पर गशमीर महाजनी का पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं।

TRENDING NOW