Khel Khel Mein Public Review: क्या हिट है अक्षय कुमार-वाणी कपूर की केमिस्ट्री? देखें पब्लिक रिएक्शन

Khel Khel Mein Public Review: Is it a hit or a flop, watch public review

By: Video Desk  |  Published: August 15, 2024 11:05 PM IST

आजकल हमारे जीवन के राज मोबाइल में हैं, लेकिन क्या हमें पता है कि यह मोबाइल क्या-क्या पंगे करवा सकता है? फिल्म 'खेल खेल में' फिल्म मोबाइल के इन राजों को खोलती है और बताती है कि अगर हमारे आसपास के लोगों को मोबाइल खुल जाएं तो क्या क्या हो सकता है। यह फिल्म इटैलियन फिल्म 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' की रीमेक है, लेकिन इसका कॉन्सेप्ट इतना सार्वभौमिक है कि इसे भारतीय परिपाटी में ढालना आसान था। फिल्म का एक पॉजिटिव मेसेज यह भी है कि अक्षय की कॉमेडी में वापसी हुई है, जो इसे एक मज़ेदार फिल्म बनाती है। फिल्म में अक्षय की कॉमेडी के साथ यह एक मज़ेदार और रोचक फिल्म है जो दर्शकों को पैसा वसूल लगेगी। पब्लिक ओपिनियन जानने के लिए देखें पूरा वीडियो और ऐसे ही अपडेट्स के लिए बने रहें बॉलीवुड लाइफ के साथ।

TRENDING NOW