Stree 2 Public Review: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म के दीवाने हुए लोग, कहा, ‘मजा आ गया’

A Must-Watch Blockbuster: Stree 2 Wins Over Audience with Its Unique Blend of Horror and Comedy

By: Video Desk  |  Published: August 15, 2024 10:25 PM IST

फिल्म स्त्री 2018 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकाज त्रिपाठी ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं। अब साल 2024 में स्त्री 2 लौट आई है और उसी डायरेक्टर और स्टारकास्ट के साथ एक नए कैरेक्टर सरकटे के साथ। सरकटे चंदेरी की लड़कियों को निशाना बनाता है, जबकि स्त्री पुरुषों को उठाया करती थी। चंदेरी में कोई भी समस्या आती है तो बिक्की ऐंड कंपनी, जिसमें पंकाज त्रिपाठी भी शामिल हैं, उससे निपटने के लिए आएगी। लेकिन सरकटे से निपटने की जिम्मेदारी श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनके दोस्तों की है। फिल्म कैसी है ये जानने के लिए देखें पब्लिक रिव्यू।

TRENDING NOW