फिल्म का नाम- स्त्री 2
रिलीज की तारीख- 15 अगस्त
कहां देखें- थिएटर
कास्ट- राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना
डायरेक्टर- अमर कौशिक
रेटिंग- 3.5
Stree 2 Review: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था, जिसमें शानदार कॉमेडी में मजेदार हॉरर सीन का तड़का लगाया था। फिल्म के पहले पार्ट में चुड़ैल का खौफ एक गांव पर था और दूसरे पार्ट में सरकटे भूत का आतंक दिखाया गया है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सस्पेंस, हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगाने की कोशिश की गई है। आइए आपको बिना देर किए बताते हैं कि स्त्री के दूसरे पार्ट में क्या क्या खास है और कौन सी चीज इस फिल्म को हिट बना रही है। आइए आपको कम शब्दों में फिल्म का पूरा रिव्यू देते हैं।
TRENDING NOW
क्या है फिल्म की कहानी?
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की कहानी स्त्री 2 (Stree 2) पहले पार्ट से ही आगे बढ़ाई गई है। फिल्म के पहले पार्ट में चंदेरी गांव से स्त्री को भगाया जाता है और ये काम विक्की और उसकी गैंग करते हैं। इस चुड़ैल के जाने से पूरे गांव में शांति होती है और हर कोई अपनी लाइफ में खुश होता है, लेकिन अब गांव पर नई मुसीबत आ गई है। इस बार एंट्री सरकटे भूत की हुई है, जो गांव की आरतों और लड़कियों को निशाना बनाता है। ऐसे में अब विक्की और उसकी गैंग सरकटे भूत को रोकने को मिशन में लग जाती है ताकि वह गांव को बर्बाद ना कर पाए। विक्की के इस मिशन में ढेर सारी कॉमेडी साथ सस्पेंस और थोड़ा सा हॉरर भी होगा, जो आपको खूब एंटरटेन करेगा।
क्या है फिल्म में खास
निर्देशक अमर कौशिक ने अपनी फिल्म स्त्री 2 को बनाने में हर एक चीज का ध्यान रखा है। इस फिल्म के पहले पार्ट में लोगों को कॉमेडी और हॉरर सीन्स काफी पसंद आए थे और ये बैलेंस उन्होंने फिल्म के दूसरे पार्ट में बखूबी बनाकर रखे हैं। फिल्म में ढेर सारी कॉमेडी है, शानदार ह्यूमर है और सस्पेंस आखिर तक जोड़ने का काम कर रहा है। फिल्म में सरकटे भूत का आतक हॉरर पैदा करने में भी सफल हुआ है। विक्की की गैंग में रूद्रा, बिट्टी और जाना है और ये चारों दोस्त जबरदस्त तरीके से सरकटे का आतंक खत्म करेंगे। फिल्म के पहले पार्ट में यही मिस्ट्री नजर आएगी और दूसरे पार्ट में सबसे शानदार कैमियो सामने आएगा, लेकिन सेकंड हाफ का क्लाइमैक्स आपको थोड़ा सा निराश कर देगा। फिल्म का क्लाइमैक्स थोड़ा सा बिघरा हुआ है और इसी वजह से सेकंड हाफ की कहानी धीरे धीरे ढीली लगने लगती है।
देखनी चाहिए या नहीं देखें?
स्त्री 2 में बहुत सारे एंटरटेनमेंट के बीच बेशक थोड़ी बहुत कमियां भी हैं, लेकिन ये फिल्म आपके चेहरे पर स्माइल लाने का काम जरूर करेगी। फिल्म देखकर आप बहुत ही हंसने वाले हैं। फिल्म में शानदार मैसेज भी दिया गया है, जो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा। कुल मिलाकर ये फिल्म आपको देखनी चाहिए। इतने लंबे वीकेंड को एटरटेनिंग बनाने के लिए स्त्री 2 सही च्वाइस है।
एंटरटेनमेंट न्यूज की पल पल की अपडेट के लिए लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ।
Subscribe Now
Enroll for our free updates
