Auron Mein Kahan Dum Tha Public Review: अजय देवगन-तब्बू की केमिस्ट्री देख क्या बोली पब्लिक? यहां देखें रिएक्शन

इस फिल्म में अजय की जोड़ी एक बार फिल्म तब्बू के साथ बनी है। इसके निर्देशन की कमान नीरज पांडे ...

By: Video Desk  |  Published: August 2, 2024 2:40 PM IST

इस फिल्म में अजय की जोड़ी एक बार फिल्म तब्बू के साथ बनी है। इसके निर्देशन की कमान नीरज पांडे ने सभाली है। इस फिल्म में आपको एक यूनिक लव स्टोरी देखने मिलेगी। अब ट्विटर में फैंस के फिल्म को लेकर मिले-जुले रिव्यू आने लगे हैं। स्टार कास्ट में अजय देवगन, तब्बू, नीरज पांडे , एम एम कीरवानी, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। इतने दिग्गज साथ हों तो उम्मीद होती है कि कुछ न कुछ बवाल होगा, फिल्म देखकर लौटे दर्शकों का कहना है, 'बहुत अच्छी फिल्म है, प्योर लव स्टोरी है। फिल्म कैसी है, देखनी चाहिए या नहीं ये जानने के लिए देखें वीडियो।

TRENDING NOW