Madhubala हैं Kink 2 होस्ट Poonam Pandey की बॉलीवुड इंस्पिरेशन, Vicky Kaushal के लिए कही ये बात [Exclusive]

एक इंटरव्यू में पूनम पांडे ने विक्की कौशल को अपना ड्रीम को-स्टार बताया, कैटरीना कैफ की तारीफ की और प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ में अलग-अलग व्यक्तित्व रखने की बात कही।

By: Satakshi Singh  |  Published: March 20, 2025 11:28 AM IST

Poonam Pandey Exclusive: एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में किंक 2 की होस्ट पूनम पांडे ने अपने ड्रीम को-स्टार के बारे में खुलासा किया कि वह विक्की कौशल के साथ काम करना चाहती हैं। उन्होंने एक मजेदार रैपिड-फायर राउंड में भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपनी बॉलीवुड प्रेरणाओं और पसंदीदा चीजों के बारे में बताया। पूनम ने कैटरीना कैफ की भी सराहना की और उन्हें एक प्रतिभाशाली और समर्पित अभिनेत्री बताया। बातचीत के दौरान, पूनम ने एक दिलचस्प नजरिया साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हर किसी के जीवन में दो व्यक्तित्व होने चाहिए—एक निजी जीवन के लिए और दूसरा प्रोफेशनल लाइफ के लिए। इस इंटरव्यू ने फैंस को उनके विचारों, महत्वाकांक्षाओं और बॉलीवुड के प्रति उनके प्रेम की झलक दी। पूनम की बेबाक बातें और उनकी ऊर्जा ने इस बातचीत को और भी दिलचस्प बना दिया, जिससे दर्शकों को उनके करियर के प्रति नजरिए और फिल्म इंडस्ट्री में उनके सपनों को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिला। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।

TRENDING NOW