The Diplomat: क्यों Vidya Balan से डरी हुईं थी Vidhatri Bandi? एक्ट्रेस ने कही ये बात [Exclusive]

"द डिप्लोमैट" स्टार विधात्री बांदी ने बॉलीवुडलाइफ के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में विद्या बालन और शेफाली शाह के साथ ...

By: Satakshi Singh  |  Published: March 19, 2025 5:25 PM IST

"द डिप्लोमैट" स्टार विधात्री बांदी ने बॉलीवुडलाइफ के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में विद्या बालन और शेफाली शाह के साथ अपने काम के अनुभव को साझा किया। अभिनेत्री ने बताया कि शुरू में वह विद्या बालन से थोड़ी डर गई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने विद्या की मज़ेदार और गर्मजोशी भरी शख्सियत को करीब से जाना। उन्होंने विद्या की तारीफ करते हुए उनके साथ बिताए कुछ खास पर्दे के पीछे के पलों को भी याद किया। इसके अलावा, विधात्री ने यह भी खुलासा किया कि वह भविष्य में शेफाली शाह के साथ और अधिक काम करना चाहती हैं। उन्होंने शेफाली को एक बेहतरीन अदाकारा बताया और कहा कि वह उनके साथ काम करके और सीखना चाहती हैं। इस इंटरव्यू के जरिए फैंस को विधात्री की जर्नी, उनके को-स्टार्स के प्रति सम्मान और बॉलीवुड में उनके भविष्य की झलक देखने को मिली। वह आगे भी बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करके खुद को निखारने की इच्छुक हैं। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।

TRENDING NOW