Badnaam: Jayy Randhawa ने बांधे Jasmin Bhasin की तारीफों के पुल; कही ये बात [Exclusive]

एक एक्सक्लूसिव बातचीत में, बदनाम के अभिनेता जैय रंधावा और जैस्मिन भसीन ने अपनी फिल्म के बारे में खुलकर चर्चा ...

By: Satakshi Singh  |  Published: February 26, 2025 3:20 PM IST

एक एक्सक्लूसिव बातचीत में, बदनाम के अभिनेता जैय रंधावा और जैस्मिन भसीन ने अपनी फिल्म के बारे में खुलकर चर्चा की। जैय रंधावा ने फिल्म की यूएसपी के बारे में बताया और यह भी साझा किया कि हर किसी को यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए। उन्होंने अपनी को-स्टार्स निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया, जहाँ उन्होंने उनकी केमिस्ट्री और प्रोफेशनलिज़्म की तारीफ की। वहीं, जैस्मिन भसीन ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की और बताया कि वे भविष्य में किस तरह के रोल करना चाहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोलिंग, अपनी निजी ज़िंदगी और शादी को लेकर भी चर्चा की, जिससे उनके फैंस को उनके विचारों और सपनों की झलक मिली। बातचीत को और मजेदार बनाने के लिए, दोनों कलाकारों ने एक मजेदार रैपिड फायर राउंड खेला, जिसमें जैय रंधावा ने अपनी बॉलीवुड क्रश का खुलासा किया, जो कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत और टैलेंटेड श्रद्धा कपूर हैं। उनकी इस बातचीत ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

TRENDING NOW