ओटीटी और वेब सीरीज दोनों ही लोगों के मन को भा गए हैं. ओटीटी के वजह से एंटरटेनमेंट के साधन और भी अधिक हो गए. लोग अब घर बैठे ही नए फिल्मों और सीरीज को देख लेते हैं. ऐसे ही सीरीज भी पिछले कुछ सालों से बहुत ज्यादा फेमस हुआ है. लोग ओटीटी प्लेटफार्म पर नई सीरीज का आनंद लेते हैं. आज हम आपको एक सीरीज के बारे में बता रहें हैं, जिसे देश विदेश के लोगों ने बहुत पसंद किया है. इस सीरीज की कहानी आपको भी बहुत पसंद आएगी. इस सीरीज की वजह से भारत में ओटीटी प्लेटफार्म और भी ज्यादा फेमस हुए हैं.
कोराना काल से ही लोगों में ओटीटी का क्रेज बहुत बढ़ गया. सिनेमाघर के बंद होने की वजह से लोग घर बैठे नई फिल्मों और सीरीजों का लुफ्त लेने लगे. इसी दौरान भारत में ओटीटी बहुत तेजी से फेमस हुआ. ओटीटी प्लेटफार्म की वजह से एंटरटेनमेंट के कई रास्ते खुल गए. ओटीटी पर कई तरह की सीरीज और नई फिल्मों ने लोगों का दिल जीत लिया था. ऐसी ही एक सीरीज ने को भारत में भी लोगों ने खूब पसंद किया. हम जिस सीरीज की बात कर रहें हैं उसका नाम "सेक्रेड गेम" है. यह सीरीज साल 2018 में रिलीज हुई थी. सीरीज में क्राइम सस्पेंस की कहानी दिखाई गई है. इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं, जिसे देखते वक्त आप एक मिनट के लिए अपनी नजरें नहीं हटाएंगे.
TRENDING NOW
क्राइम सस्पेंस और थ्रिल वाली इस सीरीज की कहानी एक आदमी के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपराध की दुनिया में अपना साम्राज्य स्थापित करता है. वो काली दुनिया में खूब शोहरत कमाता है लेकिन उसका कर्म ही उसके लिए मौत का कारण बनता है. इस सीरीज में बोल्ड और हॉट सीन भी भरपूर मात्रा में हैं. यह सीरीज उस साल की विवादित सीरीज में एक थी. इस सीरीज को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है. इसमें सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने शानदार एक्टिंग की है. इस सीरीज के अभी तक दो सीजन आएं हैं, दोनों ही सीजन बेहद जबरदस्त रहें हैं. आप इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. IMDb पर इसे 8.5 की रेटिंग मिली है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
