बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उनकी बेहतरीन अदाकारी की जमकर तारीफ की जाती है. शाहिद कपूर ने हर जॉनर की फिल्में करके अपने तमाम चाहने वाले फैंस के एंटरटेन किया है. उन्होंने साल 2023 में वेब सीरीज 'फर्जी' से डेब्यू किया था और इसे काफी पसंद किया गया था. इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 'फर्जी 2' (Farzi 2) आने वाला है जिसका शाहिद कपूर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब एक्टर को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने वेब सीरीज के दूसरे सीजन के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है और ये उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा फीस है. आइए जानते हैं कि शाहिद कपूर ने वेब सीरीज 'फर्जी 2' के लिए कितनी रकम ली है.
शाहिद कपूर ने'फर्जी 2' के लिए वसूले 45 करोड़ रुपये
शाहिद कपूर वेब सीरीज 'फर्जी' देखने के बाद फैंस इसका दूसरा सीजन 'फर्जी 2' के लिए उतावले हो रहे हैं. अब खबर आ रही है कि वेब सीरीज के लिए वह मोटी रकम ले रहे हैं. 'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर को वेब सीरीज 'फर्जी 2' के लिए 45 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. ये उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा फीस है. रिपोर्ट्स में मुताबिक शाहिद कपूर अपनी फिल्मों के लिए 25-30 करोड़ रुपये लेते थे लेकिन वह डिजिटल प्रोजेक्टर्स के लिए अलग-अलग फीस लेते हैं.
TRENDING NOW
साल 2025 के आखिर तक शुरू होगी 'फर्जी 2'
शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी 2' को लेकर बात करें तो इस पर साल 2025 के आखिर तक काम शुरू हो जाएगा. राज एंड डीके अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और इसके बाद वेब सीरीज 'फर्जी 2' पर काम शुरू करेंगे. ये वेब सीरीज साल 2026 में रिलीज की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्सेस से पता चला था कि वेब सीरीज 'फर्जी 2' की स्टोरीलाइन पर शाहिद कपूर के साथ पहले ही चर्चा हो चुकी है. इस तरह से दूसरे सीजन में कथित तौर पर शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और केके मेनन के बीच फेस ऑफ दिखाया जाएगा. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
