ओटीटी पर चल रहा है मां-बेटे का खूनी खेल, मां लेती है कत्ल का कॉन्ट्रैक्ट और बेटा करता है कत्ल, सीरीज का क्लाइमैक्स…

क्राइम सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपुर आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बता रहें हैं, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी. इस सीरीज का क्लाइमैक्स आपको हैरान कर देगा. सीरीज में एक मां और बेटे का कहानी दिखाई गई है, जो मिलकर खूनी खेल रचते हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: May 7, 2025 2:21 PM IST

ओटीटी पर चल रहा है मां-बेटे का खूनी खेल, मां लेती है कत्ल का कॉन्ट्रैक्ट और बेटा करता है कत्ल, सीरीज का क्लाइमैक्स…

अगर आप सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री जैसी फिल्मों के शौकिन हैं तो आपके लिए यह सीरीज बेहद स्पेशल हो सकती है. इस सीरीज में बेहद शानदार कहानी दिखाई गई है. सीरीज में बेहद जबरदस्त क्राइम और मर्डर की कहानी दिखाई गई है. अगर आप सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन हैं तो आप उसे अपने वॉच लिस्ट में जरूर शामिल कर लें. इस सीरीज का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देंगे. इसमें एक मां और बेटे की कहानी है जो लोगों को मारते हैं. शुरू में इस सीरीज की कहानी बेहद नॉर्मल लगती है लेकिन जैसे जैसे यह आगे बढ़ती है वैसे ही यह मजेदार होती जाती है.

सस्पेंस और थ्रिलर जैसी सीरीज को पसंद करने वालों के लिए यह सीरीज बेहद खास हो सकती है. आप इस सीरीज को घर पर बैठ कर आसानी से देख सकते हैं. हम जिस सीरीज के बारे में बात कर रहें हैं वो स्पैनिश मिनी सीरीज है. इस सीरीज का नाम द गार्डनर है. सीरीज में एक फूलों की क्यारी यानी कि गार्डन को दिखाया जाता है. इस गार्डन में कई लाशे दफ्न रहती थी. इसमें मां और बेटे की कहानी दिखाई गई है. जो इसी गार्डन में खूनी खेल खेलती हैं. सीरीज के शुरू होते ही एक समंदर के किनारे एक हत्या को दिखाया जाता है. जिस आदमी की हत्या होती है उसकी लाश भी नहीं मिलती है. उस समय पुलिस को लगता है कि समंदर में लाश कहीं डूब गई होगी.

TRENDING NOW

जैसे जैसे यह सीरीज शुरू होती है वैसे इसका सस्पेंस बढ़ता जाता है. ऐसे ही और भी कई लोगों की मौत होती है लेकिन उनकी लाश किसी को भी नहीं मिलती है. दअरसल, एक मां और बेटा मिलकर ये सब कर रहें होते हैं. उस दौरान लड़के की मुलाकात एक लड़की से होती है. सीरीज में क्लाइमैक्स भी तभी आता है. जिस लड़की से वो प्यार करता है उसके मर्डर का काम इसी लड़के को दिया जाता है. वो लड़की को मारने से मना कर देता है. उसके बाद मां और बेटे में अनबन शुरू होती है. पुलिस जब इस मामले की छानबीन करती है तो उस गार्डन में 11 लोगों की लाशे मिलती है. इस सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.