पहली फुर्सत में निपटा दें ओटीटी पर मौजूद ये हॉरर फिल्म, सुपरनेचुरल एक्टिविटी वाली फिल्म देख कांप जाएगी रूह

अगर आप हॉरर फिल्म के शौकिन हैं तो इस फिल्म को पहली फुर्सत में निपटा दीजिए. इसकी दिलचस्प और शानदार कहानी आपका दिल जीत लेगी. इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: May 7, 2025 9:52 AM IST

पहली फुर्सत में निपटा दें ओटीटी पर मौजूद ये हॉरर फिल्म, सुपरनेचुरल एक्टिविटी वाली फिल्म देख कांप जाएगी रूह

इस समय लोगों में हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर जैसी फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अगर आप भी ऐसी फिल्मों के शौकिन हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहें हैं, जिसकी शानदार हॉरर कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी. इस फिल्म में भूत प्रेत की जबरदस्ती स्टोरी दिखाई गई है. इस फिल्म को आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं. फिल्म में काला जादू और वशीकरण की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में भूतिया सीन को देख कर आपकी रूह कांप जाएगी.

अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकिन हैं तो आपके लिए यह फिल्म बेहद खास हो सकता है. फिल्म में बहुत दिलचस्प कहानी दिखाई गई है. ओटीटी पर मौजूद इस फिल्म में काला जादू और वशीकरण की कहानी दिखाई गई है. भूतिया फिल्मों की कहानी देख आपकी नींद उड़ जाएगी. इस फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में दिखाया जाता है कि किस तरह से काला जादू से एक परिवार बर्बाद हो जाता है. फिल्म में एक तांत्रिक को दिखाया गया है जो एक छोटे से परिवार पर काला जादू करने की सोचता है. वह घर की बेटी पर काला जादू करता है. वह उस लड़की को अपने वश में कर के उसके घर में घुसता है और फिर शुरू होता है फिल्म की डरावनी कहानी.

TRENDING NOW

साल 2024 में रिलीज इस फिल्म का नाम शैतान है. इसमें अजय देवगन ने शानदार भूमिका निभाया है. फिल्म जैसे जैसे आगे बढ़ती है वैसे ही इसकी कहानी और भी शानदार होती जाती है. इस फिल्म में आर माधवन ने शानदार एक्टिंग की है. उनकी नेगेटिव और खतरनाक एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की थी. वहीं इस फिल्म को जब ओटीटी पर रिलीज किया गया तो वहां भी इसने बवाल मचा दिया था. आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं. इसे विकास बहल ने निर्देशित किया है.