मार-काट और एक्शन से भरपूर है ये शानदार फिल्म, अपराध की दुनिया की कहानी देख दहल जाएगा दिल

अगर आप मार-काट और खून खराबा से लबरेज कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को अपने वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इस फिल्म को आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: May 6, 2025 11:45 AM IST

मार-काट और एक्शन से भरपूर है ये शानदार फिल्म, अपराध की दुनिया की कहानी देख दहल जाएगा दिल

जहां कुछ लोगों को कॉमेडी, रोमांस जैसी फिल्में पसंद हैं वहीं कुछ लोग एक्शन और मार-काट जैसी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसी फिल्मों के शौकीन हैं तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं. इस फिल्म में भरपूर मात्रा में लड़ाई-कुटाई दिखाई गई है. खून खराबा से लबरेज इस फिल्म की कहानी आपके होश उड़ा देंगी. एक्शन के साथ इस फिल्म की कहानी भी बहुत जबरदस्त है. आप इस फिल्म को देखने बैठ जाएंगे तो एक पल के लिए भी आपकी नजर नहीं हटेगी. आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7 रेटिंग मिली है.

हम जिस फिल्म की बात कर रहें हैं उसका नाम 'वीरा धीरा सूरन 2' है. यह फिल्म साउथ की तमिल फिल्म है. इस फिल्म में विक्रम, दुशरा विजयन, एसजे सूर्या सहित कई कलाकार शामिल हैं. फिल्म की कहानी विक्रम जो की काली के किरदार में रहते हैं, उनके आसपास घूमती है. फिल्म की शानदार कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी. फिल्म में दिखाया गया है कि काली अपने सभी अपराधों से भरी दुनिया को छोड़ कर अपनी फैमिली संग खुशहाल जीवन बिताने लगता है. लेकिन अपराध उसे नहीं छोड़ता है. काली फिर क्राइम में फंस जाता है. इससे उसका परिवार को भी खतरा होता है.

TRENDING NOW

काली अपनी फैमिली और खुद को बचाने के लिए वापस अपराधों की दुनिया में जाता है. इसके बाद फिल्म में बहुत शानदार एक्शन और कहानी दिखाई गई है. फिल्म का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ाने के लिए काफी है. इस फिल्म को आप हिंदी में भी देख सकते हैं. आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफ्रॉम अमेजन प्राइम पर मौजूद है. इसे देखते वक्त आप एक भी पल के लिए नजरे नहीं हटा सकेंगे. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर टॉप 10 में से पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है.