सीरीज के शुरू होते ही हुए चार कत्ल..., सस्पेंस और थ्रिलर से लबरेज इस सीरीज की कहानी देख दहल जाएगा दिल

आज हम आपको एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बता रहें हैं, जिसके शुरू होते ही चार कत्ल को दिखाया गया है. इसका क्लाइमैक्स आपके रातों की नींद उड़ा देगी. इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: May 5, 2025 10:10 AM IST

सीरीज के शुरू होते ही हुए चार कत्ल..., सस्पेंस और थ्रिलर से लबरेज इस सीरीज की कहानी देख दहल जाएगा दिल

फिल्मों से अलग वेब सीरीज ने दुनिया में अपना बोलबाला स्थापित कर लिया है. ओटीटी के वजह से लोगों में वेब सीरीज का क्रेज बढ़ गया है. आजकल लोगों को सस्पेंस और थ्रिलर वाली सीरीज बहुत पसंद आ रहीं है. लोग अब कॉमेडी रोमांस से अलग मर्डर मिस्ट्री वाली सीरीज देखते हैं. अगर आपको भी ऐसी सीरीज पसंद है तो आप इस सीरीज को देख सकते हैं. इस सीरीज में बेहद शानदार कहानी दिखाई गई है. मर्डर मिस्ट्री और साइकोलॉजी थ्रिलर से लबरेज इस फिल्म को देख आपको चार दिन तक नींद नहीं आएगी. सीरीज का क्लाइमैक्स तो और भी ज्यादा शानदार है. इसे देख आपके होश उड़ जाएंगे. आप इस सीरीज को ओटीटी पर देख सकते हैं.

वीकेंड पर देखने के लिए आप इस सीरीज को अपने वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इसकी शानदार कहानी आपके होश उड़ाने के लिए काफी है. यह मर्डर मिस्ट्री लवर्स के लिए बहुत स्पेशल है. इस सीरीज में टोटल 6 एपिसोड हैं, जिसमें एक 22 साल के लड़के को दिखाया गया है. इस लड़के के ऊपर चार मर्डर का आरोप रहता है. इन 4 मर्डर में एक उसकी प्रेमिका भी होती है. जिस लकड़ी से वो बेपनाह मोहब्बत करता है उसके मर्डर का आरोप भी उसके सिर पर होता है. मर्डर के बाद वो कहीं गायब हो जाता है और 2 साल बाद पुलिस के हाथ लगता है. इसके बाद की कहानी और भी जबरदस्त मोड लेती है.

TRENDING NOW

हम जिस फिल्म की बात कर रहें हैं उसका नाम "ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स" है. इसमें मर्डर लड़के की कहानी आगे तब और शानदार होती है जब वह बताता है कि वो उस मर्डर का गवाह था न कि हत्यारा. सीरीज में ऐसे ऐसे सीन दिखाए गए हैं , जो देखने में एकदम रियल लगते हैं. इस सीरीज की शानदार कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस सीरीज के हर एपिसोड में जबरदस्त सस्पेंस रहता है. जो आपको अगले एपिसोड की तरफ आकर्षित करता है. जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है कई राज खुलते हैं और इसका क्लाइमैक्स तो आपकी नींद छीन लेगा. इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. IMDb ने इसे 8.3 की रेटिंग दी है.