आज के समय में ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज का जमावड़ा लगा रहता है. इसमें हजारों फिल्में और वेब सीरीज भरे पड़े हैं. लोगों में ओटीटी का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. ओटीटी पर हर हफ्ते कई फिल्में और सीरीज रिलीज होते हैं. आज के समय में लोगों को फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज अच्छी लग रही है. ऐसी ही एक सीरीज के बारे में हम आपको बता रहें हैं, जो ओटीटी की सबसे महंगी सीरीज है. इसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. साथ ही इसमें एक-दो नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस हैं. इस सीरीज से डायरेक्टर ने भी ओटीटी डेब्यू किया था.
हम बात कर रहें हैं संजय लीला भंसाली की फेमस सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ वेब सीरीज की. इस सीरीज से संजय लीला ने ओटीटी पर डेब्यू किया था. संजय लीला की फिल्में भी सुपरहिट होती हैं और उनकी सीरीज भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस सीरीज की कहानी और इनके किरदारों ने ओटीटी पर तहलका मचा दिया था. इस सीरीज को रिलीज हुए 1 साल हो चुके हैं. हीरामंडी सीरीज का सेट बहुत भव्य और बेहतरीन था. इनका कॉस्ट्यूम और कहानी दोनों ने लोगों का दिल जीत लिया. सीरीज में पहले के पुराने और मुजरे, मेहंदी, और उस जमाने की तरह कॉस्ट्यूम उपयोग किया गया है, जिससे यह देखने में एकदम रियल लगता है. सीरीज को लोगों ने बहुत पसंद किया. यह कई हफ्तों तक टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा था.
TRENDING NOW
हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार में लाहौर की कहानी दिखाई गई है. सीरीज में बहुत शानदार कहानी दिखाई गई है. सीरीज में कई शानदार डायलॉग थे, जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया था. इसमें मल्लिकाजान के किरदार ने लोगों का दिल छू लिया था. सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्डा, शर्मीन शेहगल सहित कई शानदार कलाकार शामिल थे. सीरीज में मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा सहित सभी कलाकारों का किरदार बहुत शानदार था. 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस सीरीज ने लोगों का दिल जीत लिया. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
