Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry: राजन साही के फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) पिछले कई सालों से दर्शकों के बीच काफी फेमस है. शो में कई बार कास्ट बदल चुकी है और बावजूद इसके भी यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल रहता है. फिलहाल ये रिश्ता क्या कहलाता में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अरमान और अभिरा की बेटी पुकी ने जन्म ले लिया है तो वहीं बेटी के जन्म के बाद अरमान का रवैया पूरी तरह से बदल गया है. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि शो में जल्द ही 7 सालों का लीप आने वाला है. वहीं अब हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो लीप के बाद शो में अरमान और अभिरा की बेटी की एंट्र होगी, जिसके लिए चाइल्ड आर्टिस्ट मिल चुकी है.
शो में होगी इस नए किरदार की एंट्री
पिछले कुछ समय से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लंबा लीप आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने एक नए किरदार की एंट्री करवाएंगे. दावा किया जा रहा है कि शो में लीप के बाद अरमान और अभिरा अलग हो जाएंगे और इसकी वजह पुकी होगी. अरमान पुकी को लेकर इतना पजेसिव हो जाएगा कि वह अभिरा को नजरअंदाज करने लगेगा और इसी कारण यह दोनों अलग-अलग होकर अपनी जिंदगी बिताएंगे. वहीं लीप के बाद अरमान और अभिरा की बेटी पुकी बड़ी हो जाएगी और उसका रोल चाइल्ड आर्टिस्ट उरवा रूमानी निभाएंगी.
TRENDING NOW
देखें पोस्ट
View this post on Instagram
अरमान और अभिरा को एक करेगी पुकी?
वहीं दावा तो ये भी किया जा रहा है कि लीप के बाद पुकी अरमान और अभिरा को फिर से एक करने की कोशिश करेगी. टीवी न्यूज (TV News) के मुताबिक उरवा रूमानी एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. 6 साल की उरवा बेहतरीन डांसर भी हैं और उनके वीडियो आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
