
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
टिकू तलसानिया के साथ एक्सक्लूसिव बात चीत में उन्होंने बॉलीवुड लाइफ के साथ अपने शानदार करियर के किस्से सुनाते हैं, ...
टिकू तलसानिया के साथ एक्सक्लूसिव बात चीत में उन्होंने बॉलीवुड लाइफ के साथ अपने शानदार करियर के किस्से सुनाए उन्होंने अपने लंबे करियर में बहुत कुछ देखा है और इस इंटरव्यू में एक्टर अपना अनुभव साझा करते हैं। 70 वर्षीय टीकू तलसानिया ने अपने करियर (Tikku Talsania Career) के दौरान 250 से ज्यादा फिल्मों (Tikku Talsania Films) में काम चुके हैं. उन्होंने छोटे से लेकर बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और अपने माजिया और हसमुख किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. जब भी उनका नाम लिया जाता है, तो लोगों के दिमाग में उनका कॉमेडी सीन ही सबसे पहले आता है. टीकू तलसानिया ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ 'अंदाज अपना-अपना' और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ 'देवदास' में भी काम किया था. वहीं अगर बात करें उनके हालिया फिल्म की तो वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में भी नजर आए थे.
Enroll for our free updates