भोजपुरी इंडस्ट्री बहुत तेजी से विकसित हो रही है. भोजपुरी गाने देश में खूब सुने जाते हैं. वहीं भोजपुरी गानों का क्रेज भी खूब तेजी से बढ़ रहा है. भोजपुरी में कई सिंगर और एक्टर भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में नीलकलम सिंह बहुत फेमस सिंगर हैं. नीलकमल सिंह ने कई शानदार गाने गाए हैं. इनके टॉप सॉन्ग्स देशभर में खूब सुने जाते हैं. नीलकमल सिंह गाने के साथ बहुत शानदार एक्टर भी हैं. इनका म्यूजिक वीडियो आते हीं यूट्यूब पर तहलका मच जाता है. लोग इनके गानों पर खूब प्यार बरसाते हैं.
नीलकमल सिंह का एक गाना यूट्यूब पर कई सालों से खूब चल रहा है. इस गाने को लोगों ने बहुत प्यार दिया है. इस गाने में नीलकमल सिंह के साथ तृषाकर मधु भी हैं. तृषाकर मधु भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस हैं. इन्होंने कई म्यूजिक गाने दिए हैं, जो सुपरहिट हुईं हैं. तृषाकर बेहद बोल्ड और खूबसूरत हैं, लोग इन्हें देखने के लिए तरसते हैं. आज हम आपको तृषाकर की एक शानदार गाने के बारे में बता रहें हैं. जिसे सुनकर आप भी नाचने लगेंगे. इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री भी बहुत जबरदस्त है. इस गाना को यूट्यूब पर शानदार व्यूज भी मिले हैं.
TRENDING NOW
नीलकमल सिंह और तृषाकर मधु का गाना "लईका तोहरा के पापा कहता" बहुत वायरल हो रहा है. इस गाने में एक्ट्रेस कहती हैं कि " जहिया से गईल बाल गोदी में खेला के, लईका तोहरा के पापा कहता, हमरा साईयां जी के चाचा कहता..., नीलकमल का यह गाना लोगों को बहुत पसंद आया है. सभी शादी ब्याह में यह गाना जरूर बजता है. इस गाने को अभी तक 27 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. इसे नीलकमल सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था. वहीं इस गाने को 10 लाख लोगों ने लाइक किया है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
