Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: आखिरकार टूटेगा अभिरा के सब्र का बांध, अरमान पर निकालेगी...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: आखिरकार टूटेगा अभिरा के सब्र का बांध, अरमान पर निकालेगी...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या नया हंगामा होने वाला है.
By: Pratibha Gaur |
Published: May 13 2025, 09:00 AM IST
Image credit: Jio Hotstar
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में देखने को मिल रहा है कि पुकी की जन्म हो गया है, जिसके बाद अरमान के ओवर पजेसिव रवैये ने सभी घरवालों की नाक में दम कर दिया है. अरमान ना तो किसी को भी पुकी को हाथ नहीं लगाने दे रहा है. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या नया हंगामा होने वाला है.
Image credit: Jio Hotstar
YRKKH TV Show
शो के अपकमिग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान के सोने के बाद अभिरा पुकी के साथ खूब खेलेगी और वह उसे कभी लोरी सुनाएगी तो कभी घंटी की आवाज सुनाएगी, जिसके बाद पुकी आराम से सो जाएगी. अभिरा और पुकी को देखकर सभी परिवारवाले खुश हो जाएंगे.
Image credit: Jio Hotstar
YRKKH Twists
वहीं जब अभिरा घरवालों से पुकी को लेने से लिए कहेगी तो हर कोई मना कर देगा, जिसके बाद अभिरा सबको समझाएगी कि अरमान की हरकतों की वजह से उन्हें पुकी से दूर रहने की जरूरत नहीं है. क्योंकि पुकी को अपनी बुआ का प्यार भी चाहिए और चाचा का भी.
Advertisement
Image credit: Jio Hotstar
Samridhii Shukla
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा पुकी की रोने की आवाज सुनकर अरमान उठकर आ जाएगा और वह फिर से अपना गंदा व्यवहार शुरू कर देगा, जिसके बाद अभिरा बुरी तरह से चिढ़ जाएगा और वह अरमान पर बुरी तरह से भड़क जाएगी और अपना सारा गुस्सा निकाल देगी. लेकिन बावजूद इसके अरमान अभिरा की बातों को बिल्कुल भी नहीं समझेगा.
Image credit: Jio Hotstar
Samridhii Shukla Insta
इसके बाद चाची-सा अभिरा से माफी मांगेगी और कहेगी कि उसकी वजह से पुकी रोई है और अरमान भड़क गया है. हालांकि अभिरा चाची-सा को समझाएगी कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है क्योंकि बच्चा सोकर उठने के बाद रोता ही है.
Image credit: Jio Hotstar
YRKKH TV Show
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जब कावेरी कहेगी कि उन लोगों की कोई गलती नहीं है तो विद्या चिढ जाएगी और कहेगी कि वह पुकी को सारी खुशियां देना चाहता है इसमें कुछ भी गलत नहीं है. कावेरी की बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा.
Advertisement
Image credit: Jio Hotstar
Rohit Purohit
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पूरे परिवार की बातों को सुनकर विद्या अरमान को समझाने के लिए जाएगी, जिसके बाद अरमान को अपनी गलती का अहसास होगा और वह कहेगा कि वह अभिरा से अपनी गलती की माफी मांगेगा.
Image credit: Jio Hotstar
YRKKH New Twists
वहीं शो में ये भी देखने को मिलेगा कि जब अरमान अभिरा से माफी मांगने जाएगा तभी कियारा आ जाएगी और वह उसे बताएगी कि मौसी जी पुकी से मिलने आई हैं. लेकिन अरमान कियारा की गोदी में पुकी को नहीं देगा और वह मौसी जी से भी अजीब का व्यवहार करेगा, जिसके बाद हर कोई हैरान रह जाएगा और अभिरा तो नाराज होकर चली जाएगी.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy