नमृता मल्ला के गाने 'थर्मामीटर' में हॉटनेस और डांस मूव्स से बढ़ जाएगी गर्मी, टीजर में दिखीं एक्ट्रेस की बोल्ड अदाएं

भोजपुरी एक्ट्रेस नमृता मल्ला का एक गाना जल्दी ही आने वाला है. इस गाने का टीजर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस बहुत ही ज्यादा बोल्ड लग रहीं हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: May 13, 2025 11:20 AM IST

नमृता मल्ला के गाने 'थर्मामीटर' में हॉटनेस और डांस मूव्स से बढ़ जाएगी गर्मी, टीजर में दिखीं एक्ट्रेस की बोल्ड अदाएं

भोजपुरी इंडस्ट्री में हर समय कोई न कोई गाना रिलीज होता है. बढ़ती गर्मी को देखकर भोजपुरी में एक नया गाना आने वाला है. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस नमृता मल्ला नजर आती हैं. नमृता मल्ला भोजपुरी की सबसे बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस हैं. ये सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और फोटोज वीडियो शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ज्यादातर बिकिनी और सीलिंग ड्रेस में ही नजर आती हैं. एक्ट्रेस का यह बोल्ड लुक लोगों को बहुत पसंद आता है. पिछेल कुछ समय से एक्ट्रेस कई भोजपुरी गाने में दिख चुकी हैं. एक्ट्रेस का गाना यूट्यूब पर कई मिलियन तक देखा जाता है. आज हम आपको नमृता मल्ला के एक नए गाने के बारे में बता रहें हैं, जो बहुत जल्द आने वाला है.

भोजपुरी एक्ट्रेस नमृता मल्ला बहुत बोल्ड और हॉट हैं. इनकी बोल्डनेस किसी को भी दीवाना बना देती है. नमृता मल्ला पवन सिंह के संग "लाल घघरा" समर सिंह के साथ "बलमुआ के बल्लम" जैसे गानों में नजर आईं हैं. इन्होंने इन गानों में बेहद हॉट मूव्स दिए हैं, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिए थे. नमृता मल्ला बोल्डनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ चुकी हैं. इनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत शानदार है. एक्ट्रेस के जलवे दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहें हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जो उनके नए गाने का टीजर है. इस गाने में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं.

TRENDING NOW


नमृता मल्ला ने सोशल मीडिया पर जिस गाने को शेयर किया है उसका नाम "थर्मामीटर" है. इस गाने को शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. गाने में एक्ट्रेस एक्ट्रेस बहुत बोल्ड लग रहीं हैं. टीजर देखकर ही आप होश खो बैठेंगे. मई के गर्म दोपहर में एक्ट्रेस का हॉट लुक आपको पसीने से भीगा देगा. गाने में एक्ट्रेस एक थर्मामीटर लिए भी नजर आती हैं, जिसे देख आपकी गर्मी भी बढ़ जाएगी. इस गाने को शेयर कर के कैप्शन में लिखा है कि "गाना नहीं, तापमान है ये, थर्मामीटर से बढ़ेगा हर दिल का पारा," इस गाने का इंतजार लोगों को बहुत है.